Move to Jagran APP

विवाह बंधन में बंधे OYO के मालिक Ritesh Agarwal, सॉफ्टबैंक सीईओ और पेटीएम बॉस भी शादी के रिसेप्शन में शामिल

अरबपति निवेशक और सॉफ्टबैंक समूह के संस्थापक मासायोशी सोन मंगलवार को नई दिल्ली में ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। इस समारोह में कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। (Image credit weddingz.in इंस्टाग्राम)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 08 Mar 2023 10:13 AM (IST)
Hero Image
Softbank CEO Masayoshi SonPaytm Boss Vijay Shekhar Sharma Attend OYO Founder Ritesh Agarwal's Wedding
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) शादी के बंधन में बंध गए। सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सॉ (Softbank CEO Masayoshi Son) उन कॉर्पोरेट नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने दिल्ली में OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के शादी के रिसेप्शन में शिरकत की। रितेश अग्रवाल और उनकी पत्नी ने 65 वर्षीय मसायोनी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इंटरनेट मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है।

रितेश अग्रवाल की गिनती देश सबसे कम उम्र के अरबपतियों में होती है। 2013 में उन्होंने हॉस्पिटिलिटी ग्रुप OYO की स्थापना की थी, जब वह सिर्फ 19 वर्ष के थे। जापानी समूह सॉफ्टबैंक इसका सबसे बड़ा निवेशक है।

विवाह बंधन में रितेश अग्रवाल

रितेश ने कल गीतांशा सूद से शादी की। इस कार्यक्रम में पेटीएम के विजय शेखर शर्मा और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल सहित कई कॉर्पोरेट दिग्गज मौजूद थे। कई राजनेताओं ने भी शादी समारोह में भाग लिया। विजय शेखर शर्मा ने शादी समारोह की तस्वीरें भी शेयर कीं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कपल के साथ तस्वीरें शेयर कीं और रितेश अग्रवाल को बधाई दी।

पीएम मोदी को भी दिया था न्योता

पिछले महीने रितेश अग्रवाल ने अपनी मां और मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में दंपति पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूते हुए नजर आए। रितेश अग्रवाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद मांगा। राष्ट्रपति के साथ तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ओडिसा में आपसे बात करके घर जैसा महसूस हुआ।

शामिल हुए सॉफ्टबैंक प्रमुख

सॉफ्टबैंक भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में एक प्रमुख निवेशक रहा है। पिछले कुछ वर्षों में इस ग्रुप ने अनुमानित 15 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है। इसके द्वारा फंडेड कुछ उल्लेखनीय स्टार्टअप्स में ओला, ओयो, लेंसकार्ट और मीशो शामिल थे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मासोयोशी सॉ के शादी के रिसेप्शन में शामिल होने की योजना ने आयोजकों के लिए कई चुनौतियां पैदा कर दी थीं, क्योंकि वह बेहद चुनिंदा लोगों से मिलते हैं।