Move to Jagran APP

31 मार्च से और आगे नहीं बढ़ेगी यह अंतिम तारीख, इसके बाद लगेगा 1,000 रुपये जुर्माना

Pan-Aadhaar लिंक करने की अंतिम तारीख करीब आ रही है। सरकार ने आगाह किया है कि 31 मार्च के बाद ऐसा करने पर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा। आधार-पैन लिंक करने के लिए आयकर नियम में कुछ संशोधन किया गया है।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 01:01 PM (IST)
Hero Image
आधार को पैन से घर बैठेे करा सकते हैं लिंक। (Pti)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो । पहली अप्रैल से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। पैन को आधार से लिंक करा लेने की आखिरी तारीख सरकार ने इस वर्ष 31 मार्च तय कर रखी है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने पैन-आधार लिंक से जुड़े सवाल के जवाब में संसद को बताया कि यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए इनकम टैक्स कानून, 1961 में नया सेक्शन 234-एच जोड़ा गया है। 

मंत्री ने संसद में किया ऐलान

इस सेक्शन के तहत अगर कोई व्यक्ति पैन और आधार की लिंकिंग का काम तय तारीख के बाद करता है तो उसे अधिकतम 1,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इससे पहले यह सीमा 30 सितंबर, 2021 थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया गया। पिछले साल 17 सितंबर को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी। इससे पहले भी कई बार पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है।

पैन को आधार कार्ड से लिंक करने का क्‍या है आसान तरीका :

आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।

लिंक आधार सेक्शन पर क्लिक करें।

अब अपना पैन, आधार नंबर और नाम भरें।

Link Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें और आपका पैन आधार लिंकिंग पूरा हो जाएगा।

आयकर विभाग आधार का ब्‍योरा मिलने के बाद आपके नाम, जन्म तिथि और जेंडर को वेरिफाई करेगा। इसके बाद लिंकिंग हो जाएगी।

मोबाइल नंबर Aadhaar से जुड़ा होना जरूरी

UIDAI ने बीते दिनों एक Tweet में बताया था कि अपने Aadhaar का इस्‍तेमाल करके आयकर रिटर्न (ITRF) को ई-वेरिफाई करने का एक सरल तरीका है । अगर आपका आधार PAN से लिंक है, तो आप आधार का इस्‍तेमाल करके अपने ITR को ई-सत्यापित कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस सेवा का फायदा उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत होना चाहिए ।