Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइन ट्रैफिक 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा, बेंगलुरु एयरपोर्ट को हुआ सबसे अधिक फायदा

Bangalore Airport कोरोना के बाद बंद हो चुके रूट्स और नए रूट्स शुरू होने के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही कार्गो ट्रैफिक में इजाफा देखने को मिला है। (फोटो - जागरण फाइल)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 18 Apr 2023 04:25 PM (IST)
Hero Image
Passenger traffic at Bangalore airport double in last fiscal

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइन ट्रैफिक में 51.70 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस कारण विमान से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 3.75 करोड़ पर पहुंच गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 2.47 करोड़ थी।

— ANI (@ANI) April 18, 2023

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में वित्त वर्ष 2022-23 में 96 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और यह आंकड़ा 1.62 करोड़ से बढ़कर 3.19 करोड़ पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई।

बेंगलुरु इंटरनेशनल एटरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) की ओर से कहा गया कि 2022-23 में घरेलू यात्रियों की संख्या 85.2 प्रतिशत बढ़कर 2.81 करोड़ पर पहुंच गई है, जो कि 2021-22 में 1.51 करोड़ थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 11 लाख से तीन गुना बढ़कर 37.8 लाख हो गई है।

नए रूट्स जुड़ने से हुआ फायदा

बेंगलुरु एयरपोर्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ने के साथ कार्गो में भी एयरपोर्ट लीडिंग पोजीशन पर है। साथ ही कहा कि कोरोना के दौरान बंद हो चुके रूट्स और नए रूट्स शुरू होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में बेंगलुरु 100 से अधिक गंतव्य स्थानों से जुड़ा हुआ है, जिसमें 75 भारत में और 25 इंटरनेशनल हैं।

आगे बयान में कहा गया कि 2022-23 में अकासा की ओर से बेंगलुरु एयरपोर्ट से ही एयर सेवा शुरू की गई थी। वहीं, Qantas एयरलाइन सिडनी के लिए और Emirates एयरलाइन दुबई के लिए एयरबस A380 सेवा शुरू कर चुकी है।

कार्गो ट्रैफिक भी बढ़ा

पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले एयर कार्गो ट्रैफिक में 50.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस दौरान घरेलू एयर कार्गो ट्रैफिक में 49.8 प्रतिशत और इंटरनेशनल एयर कार्गो ट्रैफिक में 59.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

26 फरवरी को आए सबसे ज्यादा यात्री

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 26 फरवरी को सबसे ज्यादा 114,299 यात्री एयरपोर्ट आए थे। यहीं नहीं 2008 में एयरपोर्ट खुलने के बाद ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)