मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइन ट्रैफिक 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा, बेंगलुरु एयरपोर्ट को हुआ सबसे अधिक फायदा
Bangalore Airport कोरोना के बाद बंद हो चुके रूट्स और नए रूट्स शुरू होने के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही कार्गो ट्रैफिक में इजाफा देखने को मिला है। (फोटो - जागरण फाइल)
Passengers carried by domestic airlines during January -March 2023 were 375.04 lakhs as against 247.23 lakhs during the same period last year. Thereby, registering an annual growth of 51.70% and monthly growth of 21.41 %: Directorate General of Civil Aviation pic.twitter.com/iFEyXxxW6d
— ANI (@ANI) April 18, 2023
नए रूट्स जुड़ने से हुआ फायदा
बेंगलुरु एयरपोर्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ने के साथ कार्गो में भी एयरपोर्ट लीडिंग पोजीशन पर है। साथ ही कहा कि कोरोना के दौरान बंद हो चुके रूट्स और नए रूट्स शुरू होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में बेंगलुरु 100 से अधिक गंतव्य स्थानों से जुड़ा हुआ है, जिसमें 75 भारत में और 25 इंटरनेशनल हैं।कार्गो ट्रैफिक भी बढ़ा
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले एयर कार्गो ट्रैफिक में 50.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस दौरान घरेलू एयर कार्गो ट्रैफिक में 49.8 प्रतिशत और इंटरनेशनल एयर कार्गो ट्रैफिक में 59.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।26 फरवरी को आए सबसे ज्यादा यात्री
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 26 फरवरी को सबसे ज्यादा 114,299 यात्री एयरपोर्ट आए थे। यहीं नहीं 2008 में एयरपोर्ट खुलने के बाद ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।(एजेंसी इनपुट के साथ)Passengers carried by domestic airlines during January -March 2023 were 375.04 lakhs as against 247.23 lakhs during the same period last year. Thereby, registering an annual growth of 51.70% and monthly growth of 21.41 %: Directorate General of Civil Aviation pic.twitter.com/iFEyXxxW6d
— ANI (@ANI) April 18, 2023