Passport के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, आसान है तरीका
Passport Online Application Process विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट एक आवश्यक यात्रा दस्तावेज है। अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नहीं बनवाय तो बनवा लेना चाहिए। आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने का तरीका इस लेख में बताया गया है।
By Lakshya KumarEdited By: Updated: Wed, 02 Feb 2022 01:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपको विदेश यात्रा करनी है तो आपके पास पासपोर्ट (Passport) होना बहुत जरूरी है। बिना पासपोर्ट के आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं। शिक्षा, पर्यटन, तीर्थयात्रा, चिकित्सा, व्यावसायिक उद्देश्यों और पारिवारिक यात्राओं सहित विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट एक आवश्यक यात्रा दस्तावेज है। ऐसे में अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नहीं बनवाय तो बनवा लें। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Passport Online Application) कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन का क्या तरीका है।
Passport Online Application Process । पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका
- पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें।
- इसके लिए https://passportindia.gov.in/ पर जाएं।
- यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें, फिर रजिस्टर पर क्लिक करें।
- अब https://passportindia.gov.in/ पर लॉगइन करें।
- "नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें/पासपोर्ट का पुन: निर्गमन" लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
- अब अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए "View Saved/Submitted Applications" स्क्रीन पर दिए गए "पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट" लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन रेफेरेंस नंबर (एआरएन)/ नियुक्ति संख्या वाली आवेदन रसीद को प्रिंट करने के लिए "आवेदन रसीद प्रिंट करें" लिंक पर क्लिक करें।
- SMS के जरिए भी आपको आवेदन रेफेरेंस नंबर (एआरएन)/ नियुक्ति संख्या मिल जाएगी।
- मांग गए दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK)/क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) पर जाएं, जहां अपॉइंटमेंट बुक किया गया है।
- सभी PSK/POPSK/PO में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है।