दुनिया के टॉप 100 रईसों में शामिल हुए राधाकिशन दमानी, संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप
ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक राधाकिशन दमानी 1920 करोड़ की संपत्ति के साथ 98वें स्थान पर हैं। अरबपति राधा किशन दमानी रिटेल चेन डीमार्ट के मालिक हैं। दुनिया के सबसे अमीर लोगों को रैंकिंग प्रदान करने वाली संस्था ब्लूमबर्ग ने इस बात की जानकारी मुहैया कराई है।
By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, आइएएनएस। भारत के दिग्गज इंवेस्टर्स और उद्योगपतियों में से एक राधाकिशन दमानी दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक राधाकिशन दमानी 1920 करोड़ की संपत्ति के साथ 98वें स्थान पर हैं। अरबपति राधा किशन दमानी रिटेल चेन डीमार्ट के मालिक हैं। दुनिया के सबसे अमीर लोगों को रैंकिंग प्रदान करने वाली संस्था ब्लूमबर्ग ने इस बात की जानकारी मुहैया कराई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार दुनिया के शीर्ष 100 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी, पल्लोनजी मिस्त्री, शिव नादर, और लक्ष्मी मित्तल का नाम भी शामिल है।
कैसी रही है पिछली जिंदगीराधाकिशन दमानी का जन्म मुंबई की एक मारवाणी फैमिली में हुआ था। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य की पढ़ाई की, लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था। दमानी के पिता दलाल स्ट्रीट पर काम करते थे। उनकी मृत्यु हो जाने के बाद दमानी ने अपनी बॉल बेयरिंग का व्यवसाय छोड़ दिया और स्टॉक मार्केट ब्रोकर और निवेशक बन गए। साल 1992 में हर्षद मेहता घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने कम बिक्री के मुनाफे के कारण अपनी आय को काफी बढ़ाया।
डीमार्ट की शुरुआतराधाकिशन दमानी ने साल 2002 में मुंबई के पवई इलाके में अपना पहला डीमार्ड स्टोर खोला था। 2010 तक डीमार्ट के 25 स्टोर खुल गए थे, जिसके बाद इस कंपनी ने काफी तेजी से वृद्धि की और मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई। साल 2017 में कंपनी ने अपना Initial public Offer(IPO) लॉन्च किया और सार्वजनिक हो गई।
राधाकिशन दमानी लो प्रोफाइल रहते हैं और शायद ही कभी कोई इंटरव्यू देते हैं। उन्होंने भारतीय अरबपति राकेश झुनझुनवाला को अपनी स्टॉक ट्रेडिंग तकनीक भी सिखाई है। साल 2020 में, वह 1650 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे सबसे अमीर भारतीय बन गए थे। साल 2020 में उन्हें अरबपतियों की वैश्विक सूची में 117वां स्थान मिला था।