देश में दो सेमीकंडक्टर प्लांट को जल्द मंजूरी दे सकती है सरकार : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
Semiconductor Units in India केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार के पास सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए पांच प्रस्ताव आए हैं। इसके साथ सेमीकंडक्टर डिजाइन से जुड़े 100 स्टार्टअप के आवेदन प्राप्त हुए हैं। (फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 25 Feb 2023 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार जल्द दो सेमीकंडक्टर बनाने की यूनिट को मंजूदी दे सकती है। इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार 1.53 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के प्रस्ताव में से दो को जल्द मंजूरी देने वाली है, जिसके बाद इन प्रोजेक्ट को पूरा होने में एक या फिर दो साल का समय लग सकता है।
चंद्रशेखर ने आगे बताया कि सेमीकंडक्टर यूनिट के अतिरिक्त सरकार को 100 से अधिक चिप डिजाइन करने के वाले स्टार्टअप से आवेदन मिले हैं। देश में चिप डिजाइन को लेकर बेस स्थापित हो चुका है और हम यहां से तेजी आगे बढ़ सकते हैं।
सेमीकंडक्टर यूनिट को मिल रहा प्रोत्साहन
सरकार ने पिछले साल दिसंबर में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव स्कीम का ऐलान किया था। सितंबर 2022 में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए सभी टेक्नोलॉजी नोड्स में लागत का 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता का ऐलान किया था, जो कि पहले 30 से 50 प्रतिशत के बीच था।