वित्त वर्ष 2022-23 में 7 प्रतिशत से तेज रह सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर: RBI गवर्नर
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से नई दिल्ली में एक ईवेंट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत से अधिक बढ़ने पर हमें सप्राइज नहीं होना चाहिए । (फोटो- जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 24 May 2023 11:29 AM (IST)
नई दिल्ली, नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से बुधवार को कहा गया कि भारत की जीडीपी वित्त वर्ष 2022-23 में 7 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ सकती है। इस तरह की जीडीपी ग्रोथ रेट आने पर हम सभी को सप्राइज नहीं होना चाहिए।
इसका बात की पूरी संभावना है कि पिछले वित्त वर्ष की जीडीपी वृद्धि दर अनुमान से अधिक रह सकती है।
पहले क्या था अनुमान?
अप्रैल के पहले हफ्ते में हुई मॉनटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसलों का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर की ओर से बताया गया था कि 2022-23 में भारत की जीडीपी के 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।