Germany In Recession: मंदी की चपेट में जर्मनी की अर्थव्यवस्था, गंभीर परिणाम की चिंता से सहमे बाजार
Germany in Recession दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी पर वाले देश पर अब ग्रहण लग गया है। यूरोप के कई देश पहले ही मंदी की मार झेल रहे हैं। जर्मनी पर मंदी का साया गहराने लगा है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 26 May 2023 02:56 PM (IST)
नई दिल्ला, बिजनेस डेस्क। Germany in Recession: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की शुरुआत हो गई है। यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के मंदी में होने की पुष्टि हो गई है। जिसके बाद दुनिया के बाजारों पर इसका असर देखने को मिला है।
गुरुवार को यूरो तेजी से गिर गया था। वहीं डॉलर दो महीने के मुकाबले तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसी वजह से दुनिया में बाकी करेंसी की तुलना में डॉलर मजबूत है।
इसको लेकर रेटिंग एजेंसी फिच ने सवाल उठाया है। इस एजेंसी ने संयुक्त राज्य अमेरिका को "AAA" डेट रेटिंग के नकारात्मक श्रेणी पर रखा है। यह एक संभावित डाउनग्रेड के पहले की स्थिति है, जो अमेरिका में लोन की सीमा बढ़ाने के लिए सरकार और विपक्ष में असहमत होने की वजह से हुआ है।
डॉलर क्यों हो रहा मजबूत?
अमेरिकी डॉलर को सेफ हेवन की मांग की वजह से फायदा मिला है। अमेरिका में डेडलाइन से पहले सरकार और विपक्ष में डेट सीलिंग को लेकर सहमति होना जरूरी है। इसको लेकर अमेरिका के ट्रेजरी सचिव ने सरकार से कहा है कि उसके पास बिलों के भुगतान के लिए अभी पर्याप्त पैसा नहीं है। वहीं यूरोप के आर्थिक हालात के कारण यूरो कई महीनों से निचले स्तर पर जा रहा है। जितनी यूरो में गिरावट आ रही है, उतना ही डॉलर मजबूत हो रहा है।यूरोपीय देशों में हो रही कमजोरी का ताजा संकेत जर्मनी से आया है। यूरोप की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट हुई है। यूरोप में 2022 की चौथी तिमाही में नेगेटिव ग्रोथ के बाद से मंदी की स्थिति आ गई है।