Move to Jagran APP

Reliance Retail ने Tira के साथ ब्यूटी सेगमेंट में किया प्रवेश, मुंबई में पहला स्टोर खोला

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) रिलायंस रिटेल की होल्डिंग कंपनी है। टीरा ओमनीचैनल रिटेल कॉन्सेप्ट है। इसके पास वैश्विक और घरेलू ब्रांडों की एक बड़ी चेन है। दोनों की मार्केटिंग से ब्यूटी सेगमेंट बाजार में और विस्तार की उम्मीद है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 05 Apr 2023 08:33 PM (IST)
Hero Image
Reliance Retail enters beauty segment with Tira
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Reliance Retail ने बुधवार को ओमनीचैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म Tira के लॉन्च के साथ सौंदर्य बाजार में प्रवेश किया। देश का प्रमुख रिटेलर अब भारत के बढ़ते ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केटप्लेस में एचयूएल के लक्मे, न्याका, टाटा और एलवीएमएच के सेफोरा जैसे ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

रिलायंस रिटेल ने ओमनीचैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा के लॉन्च की घोषणा की। टीरा ऐप और वेबसाइट के साथ, इसने मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में अपना प्रमुख टीरा स्टोर भी खोला।

टीरा में 100 शहरों में अपने स्टोर्स का विस्तार करने की क्षमता है। ऑनलाइन मार्केट और कंज्यूमर डेटा प्लेटफॉर्म स्टेटिस्टा के मुताबिक, इंडियन ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट 2023 में 27.23 अरब डॉलर का हो जाएगा और कुल रेवेन्यू का 12.7 फीसदी ऑनलाइन बिक्री से हासिल होगा।

क्या है कंपनी का प्लान

इस मौके पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने भारतीय ग्राहकों के लिए टीरा के प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य ब्यूटी स्पेस में बाधाओं को तोड़ना और सभी सेगमेंट में उपभोक्ताओं के लिए सौंदर्य के प्रतिमानों को सुलभ बनाना है।

टीरा का बिजनेस

टीरा 'द फ्रेगरेंस फाइंडर' लॉन्च करने वाला भारत का पहला स्पेशियलिटी ब्यूटी रिटेलर भी होगा, जो उपभोक्ताओं को कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएगा।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी आरआरवीएल अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। RRVL अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल और फार्मा कंजम्पशन बास्केट में 17,225 स्टोर्स और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म नेटवर्क का संचालन करता है। नई कॉमर्स पहल के माध्यम से इसने 2 मिलियन से अधिक व्यापारियों के साथ भागीदारी की है।