2000 रुपये के नोट वापस लेने का ज्वेलरी मार्केट पर कोई खास असर नहीं, सामान्य रूप से हो रहा कामकाज
Rs 2000 note withdrawal RBI द्वारा 2000 के नोट को वापस लेने के बाद ज्वेलरी मार्केट में मांग सामान्य बनी हुई है। ग्राहक सही कीमत पर बिल के साथ ज्वेलरी खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। (जागरण - फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 23 May 2023 03:15 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 2000 Rs Note Withdrawn आरबीआई की ओर से 2000 के नोट को चलन से बाहर करने के बाद ज्वेलरी मार्केट में कोई भी पेनिक नहीं है। जैसा कि 2016 में नोटबंदी के समय पर देखने को मिला था।
बता दें, हाल ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि 2000 रुपये का नोट वापस लेने के बाद ज्वेलर्स के पास गोल्ड खरीदने की इंक्वायरीज में इजाफा हुआ है।ज्वेलर्स का कहना है कि ग्राहकों में 2000 रुपये के नोट से ज्वेलरी खरीदने को फिलहाल कोई भी हड़बड़ी नहीं है। हालांकि, कुछ ज्वेलर्स 2000 रुपये के नोट लेकर प्रीमियम पर गोल्ड बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्राहक अधिक कीमत देने को तैयार नहीं है और बिल के साथ सही कीमत पर ज्वेलरी खरीदने को लेकर वरिर्यता दे रहे हैं।