Move to Jagran APP

Share Market में गिरावट का असर, केवल एक हफ्ते में SBI, Reliance और HDFC समेत इन शेयरों में डूबे 2.16 लाख करोड़

Share Market पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट के कारण देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से दो लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया है। इसमें एसबीआई रिलायंस और इंन्फोसिस जैसी कंपनियों का नाम शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 29 Jan 2023 03:14 PM (IST)
Hero Image
Share Market Fall: SBI Reliance HDFC and other other stocks lost market cap
नई दिल्ली बिजनेस डेस्क। Share Market: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए पिछला हफ्ता काफी नुकसान भरा रहा। देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 2,16,092.54 करोड़ रुपये गिर गया है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को हुआ है।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,290.87 अंक या 2.12 प्रतिशत गिरकर 59,330.90 अंक पर आ गया है। रिलायंस और एसबीआई के अलावा एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में नुकसान हुआ है।

किस कंपनी को हुआ कितना नुकसान?

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 71,003.2 करोड़ रुपये गिरकर 15,81,601.11 करोड़ रुपये, एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 46,318.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,82,107.53 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,836.03 करोड़ रुपये घटकर 5,70,509.34 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 24,899.93 करोड़ रुपये घटकर 9,01,287.61 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 23,747.55 करोड़ रुपये घटकर 4,31,583.22 करोड़ रुपये हो गया है।

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 10,257.28 करोड़ रुपये घटकर 4,85,809.79 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 3,029.82 करोड़ रुपये घटकर 6,38,891.87 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों को हुआ फायदा?

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 17,837.88 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,882.88 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 14,931.65 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,689.74 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 13,591.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,29,031.46 करोड़ रुपये हो गया।

देश की टॉप 10 कंपनियां

ताजा रैंकिंग के मुताबिक, रिलायंस देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एयरटेल और आईटीसी का स्थान रहा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Budget 2023 में इस बार आम आदमी का होगा बड़ा फायदा? इन चीजों पर राहत मिलने के आसार

Budget 2023 से पहले शेयर बाजार में विदेशी निवेशक जमकर कर रहे बिकवाली, जनवरी में अब तक 17,000 करोड़ निकाले