पिछले हफ्ते 1538 अंक फिसला सेंसेक्स, Reliance, HDFC Bank समेत इन कंपनियों को हुआ 1.87 करोड़ का नुकसान
Share Market भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट के कारण टॉप 10 में 9 कंपनियों को बाजार पूंजीकरण में 1.87 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स 1538.64 अंक गिरकर या 2.52 प्रतिशत गिरकर 59463.93 अंक पर आ गया है। (फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 26 Feb 2023 01:26 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता नुकसान वाला रहा। बाजार की टॉप 10 में से 9 शेयरों का बाजार पूंजीकरण 1,87,808.26 करोड़ रुपये कम हो गया। इसमें सबस अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ है। इसके साथ शेयर बाजार भी कमजोर बंद हुए।
पिछले हफ्ते की बात करे तो बीएसई सेंसेक्स 1,538.64 अंक गिरकर या 2.52 प्रतिशत गिरकर 59,463.93 अंक पर बंद हुआ। बाजार में कमजोर की वजह अमेरिका में लगातार खराब आ रहे आर्थिक आंकड़ों और फरवरी के पहले हफ्ते में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड और भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है।
पिछले हफ्ते हुई गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के अलावा टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर को नुकसान हुआ है।
किस कंपनी को कितना हुआ नुकसान?
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 37,848.16 करोड़ रुपये घटकर 8,86,070.99 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,567.46 करोड़ रुपये घटकर 16,14,109.66 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 36,444.15 करोड़ रुपये घटकर 12,44,095.76 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,871.15 करोड़ रुपये घटकर 4,71,365.94 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,765.56 करोड़ रुपये घटकर 5,86,154.58 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 13,465.86 करोड़ रुपये घटकर 6,52,862.70 करोड़ रुपये रह गया।इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,729.2 करोड़ रुपये घटकर 4,22,034.05 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,879.98 करोड़ रुपये घटकर 4,64,927.66 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,236.74 करोड़ रुपये घटकर 5,83,697.21 करोड़ रुपये हो गया है।