Move to Jagran APP

HUL और Reliance समेत इन शेयरों में निवेशकों के डूबे 49,000 करोड़, टीसीएस और इन्फोसिस ने कराया मुनाफा

Share Market पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। इस कारण टॉप 10 में 6 कंपनियां का बाजार मूल्यांकन कम हो गया जिसमें एचयूएल आईसीआईसीआई बैंक भारती एयरटेल एचडीएफडी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का नाम शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 03:52 PM (IST)
Hero Image
Six of top-10 firms lose Rs 49,231 crore in m-cap; HUL biggest laggard
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता नुकसान वाला रहा। बाजार की टॉप 10 में से 6 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन 49,231.44 करोड़ रुपये से कम हो गया। इसमें सबसे अधिक नुकसान एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को हुआ। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स भी 159.18 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई। वहीं, टीसीएस, रिलायंस, एसबीआई और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

किस कंपनी को हुआ कितना नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 15,918. 48 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,759.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 12,540.63 करोड़ रुपये घटकर 4,29,474.82 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 11,420.89 करोड़ रुपये घटकर 4,60,932.38 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,863.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,95,885.63 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं एचडीएफडी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,255 करोड़ रुपये गिरकर 9,23,933.45 करोड़ रुपये और एचडीएफडी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 1,233.07 रुपये गिरकर 4,91,080 करोड़ रुपये हो गया है।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,612.52 करोड़ रुपये बढ़कर 12,93,639.32 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 7,585.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,486.41 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,938.8 करोड़ रुपये बढ़कर 15,80,653.94 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,703.11 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,638.36 करोड़ रुपये हो गया।

बाजार की टॉप 10 कंपनी

बाजार मूल्यांकन में टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस अभी भी शीर्ष पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

दिसंबर तिमाही में सरकारी बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, Bank of Maharashtra टॉप पर

Bank FD: एक्सिस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, केवल इतने महीनों की एफडी पर मिल रहा बढ़िया मुनाफा