FPIs ने शेयर बाजार से 28,000 करोड़ से अधिक निकाले, टॉप लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.88 लाख करोड़ बढ़ा
Share Market जनवरी में एफपीआई की ओर से भारतीय शेयर बाजार में 28000 करोड़ से अधिक की बिकवाली की गई है। वहीं इस हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में 1.88 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 05 Feb 2023 04:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली कर रहे हैं। फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) की ओर से जनवरी में 28,852 करोड़ रुपये की बिक्री की गई है। ये पिछले सात महीनों में एफपीआई द्वारा की गई अब तक सबसे बड़ी बिकवाली है। जून 2022 से लेकर अब तक एफपीआई भारतीय बाजारों से 50,203 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।
इससे पहले दिसंबर के महीने में एफपीआई की ओर से 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,238 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
विदेशी निवेश में देखने को मिल सकता है उतार-चढ़ाव
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने समाचार एजेंसी से पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि एफपीआई की ओर से आने वाले निवेश में अस्थिर रह सकता है। इसके कारण भारतीय बाजार अन्य वैश्विक बाजारों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन करते रहेंगे।
वहीं, जियोजत फाइनेंशियल के मुख्य रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि एफपीआई भारत में बिकवाली कर चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं।
फरवरी में भी बिकवाली जारी
फरवरी के पहले हफ्ते में भी एफपीआई की ओर से बिकवाली देखने को मिली है। केवल तीन कारोबारी सत्रों में ही एफपीआई 5,700 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं।