Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Q4 के रिजल्ट के बाद ICICI और IndusInd बैंकों के शेयरों में उछाल, चेक करें कहां तक पहुंचा स्टॉक का रेट

मंगलवार 25 अप्रैल के दोपहर 12 बजे तक आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंकों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। इस वक्त एनएसई पर आईसीआईसीआई बैंक 9.50 रुपये की बढ़त के साथ 914.25 रुपये तो वहीं इंडसइंड बैंक 16.60 रुपये चढ़कर ट्रेड कर रहा है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 25 Apr 2023 12:45 PM (IST)
Hero Image
Shares of ICICI Bank and IndusInd Banks rose

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। इस समय तक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.05 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर 1.51 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

इस वक्त एनएसई पर आईसीआईसीआई बैंक 9.50 रुपये की बढ़त के साथ 914.25 रुपये तो वहीं इंडसइंड बैंक 16.60 रुपये चढ़कर ट्रेड कर रहा है। अगर बाजार की बात करें तो इस वक्त तक सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 60,171 और निफ्टी 50, 43 अंक के उछाल के साथ 17,786 पर ट्रेड कर रहा है।

आखिरी तिमाही में ICICI बैंक को हुआ था मुनाफा

पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के चौथे और आखिरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। बैंक का नेट प्रॉफिट Q4FY23 में सालाना 30 फीसदी बढ़कर 9,122 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की 4 फीसदी की तुलना में बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई है।

आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पिछले एक महीने में 5 प्रतिशत से अधिक चढ़े हैं, और पिछले एक साल में बैंक के शेयरों में 20 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।

इंडसइंड बैंक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

पिछले हफ्ते इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे जिसका असर आज शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। इंडसइंड बैंक के मार्च के तिमाही में 2,040.51 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के इसी तिमाही की तुलना में लगभग 50 फीसदी अधिक है।

Q4FY22 में इंडसइंड बैंक ने 1,361.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था। बैंक ने बताया कि 2022-23 के आखिरी तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Disclaimer: ये जानकारी सूचनाओं पर आधारित है, निवेश करने से पहले कृप्या एक्पर्ट की राय जरूर लें।