रॉकेट बने Reliance Industries के शेयर, एक दिन में 45,887 करोड़ रुपये बढ़ी कंपनी की बाजार पूंजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन तीन प्रतिशत चढ़े जिसके बाद रिलायंस का मार्केट वैल्यू 45887.8 करोड़ रुपये बढ़कर 1695833.65 करोड़ रुपये हो गया। आज NSE पर इसके शेयर 2508.80 रुपये पर बंद हुआ।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 26 May 2023 07:03 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई और इसके बाजार मूल्यांकन में 45,887.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसकी मदद से इक्विटी बेंचमार्क शेयरों को तेजी के स्तर पर बंद होने में मदद मिली।
बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में ताबड़तोड़ वृद्धि के दम पर रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान फर्म बन गई। इसका शेयर बीएसई पर 2.79 प्रतिशत चढ़कर 2,506.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 2.93 प्रतिशत बढ़कर 2,510 रुपये हो गया। एनएसई पर, यह 2.80 प्रतिशत बढ़कर 2,508.80 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल
कंपनी का बाजार पूंजीकरण 45,887.8 करोड़ रुपये बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक में रैली ने इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 629.07 अंक या 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,501.69 पर बंद हुआ।निफ्टी 178.20 अंक या 0.97 प्रतिशत उछलकर 18,499.35 पर बंद हुआ। फर्म के 2.61 लाख शेयरों की बीएसई में और एनएसई में 5.80 करोड़ से अधिक शेयरों का आदान-प्रदान किया।
ई-कॉमर्स में कंपनी ने मारी बाजी
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस 150 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में सबसे बड़े खुदरा स्टोर नेटवर्क, प्रमुख दूरसंचार नेटवर्क और मजबूत डिजिटल मीडिया के असंयोजन के कारण अमेजन और वॉलमार्ट से आगे निकल गई है।
एक नई रिपोर्ट में, बर्नस्टीन रिसर्च ने कहा है कि भारत में अमेजन, वॉलमार्ट और रिलायंस, एब तीनों बाजार के नए खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं।