Move to Jagran APP

Silicon Valley Bank Crisis: लापरवाही या चूक? बैंक डूबने से यूएस फेड की चौतरफा आलोचना, भारी पड़ीं ये गलतियां

Silicon Valley Bank Crisis सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के चार दिन बाद अब भी नियामक इस बात का आंकलन करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर फेडरल रिजर्व से कहां चूक हुई है। फेड को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 15 Mar 2023 08:42 AM (IST)
Hero Image
Silicon Valley Bank Crisis US Fed faces Criticism for missing warning
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Silicon Valley Bank Crisis: आर्थिक रूप से दुनिया के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका में बैंकिंग सिस्टम के धराशायी होने के बाद यूएस फेड को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दो बैंकों के पतन के बाद यूएस में इस बात की बहस तेज हो गई है कि फेडरल रिजर्व ने अपने काम में लापरवाही बरती या उससे हालात का अंदाजा लगाने में कोई चूक हो गई।

बैंकों के डूबने के उच्च जोखिम होने के स्पष्ट संकेत के बाद भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद उसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। तीखी आलोचना के बाद अब फेड मध्यम आकार के बैंकों से संबंधित नियमों पर पुनर्विचार कर रहा है।

फेड की चूक या लापरवाही

सिलिकॉन वैली बैंक का पतन इन दिनों खबरों में प्रमुखता से छाया हुआ है। पर्यवेक्षकों के अनुसार, यह सिलसिला यहीं नहीं थमेगा। अमेरिका में कई बैंकों की हालत संकटग्रस्त है। एक बड़े बैंक के पतन से यूके की बैंकिंग इकोनॉमी के उच्च जोखिम में होने के स्पष्ट संकेत हैं।

माना जा रहा है इसके बाद फेड संकटग्रस्त सस्थाओं वाले मौजूदा प्रतिबंधों का विस्तार बैंकों तक लागू कर सकता है। वर्तमान में ये केवल वॉल स्ट्रीट की बड़ी फर्मों को प्रभावित कर रहे हैं।

सिलिकॉन वैली बैंक के पतन के बाद अब तक क्या हुआ

1. बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम मेयोपोलोस ने शीर्ष पूंजीपतियों से आग्रह किया है कि वे अपनी जमा राशि को नई बनाई गई ब्रिज इकाई में ट्रांसफर करें। नियामक द्वारा बैंक का नियंत्रण लेने के बाद उन्हें फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) द्वारा अनुबंधित किया गया था। उन्होंने बताया कि बैंक में ग्राहकों की जमा राशि अब किसी भी अमेरिकी बैंक या संस्थान के मुकाबले सबसे अधिक सुरक्षित है।

2. अमेरिकी सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि एसवीबी के पतन के बाद जमाकर्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए व्हाइट हाउस फर्स्ट रिपब्लिक और अन्य छोटे बैंकों की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है। यह मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक और पांच अन्य बैंकों की रेटिंग घटाने के एक दिन बाद आया है।

3. अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य डाटा उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद सोने में शुरुआती गिरावट देखी गई। पिछले तीन सत्रों में पांच प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस की कीमत से ऊपर है।

4. पिछले दो सत्रों में सात प्रतिशत की गिरावट के बाद वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के साथ तेल की कीमतें तीन महीनों में अपने सबसे निचले स्तर से बढ़कर 72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं।

5. ग्लोबल अकाउंटिंग फर्म केपीएमजी ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक की ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने में उससे कोई गलती नहीं हुई है। फर्म के यूएस बॉस पॉल नोप ने कहा कि ऑडिट कार्य ने उस समय उपलब्ध सभी तथ्यों पर विचार किया गया है। यह कि बाजार संचालित घटनाओं ने बैंकों की विफलताओं को जन्म दिया।