डूब चुके Sillion Valley Bank को मिल गया खरीदार, एडवांस स्टेज में पहुंची बातचीत
US Banking Crisis सिलिकॉन वैली बैंक का जल्द अधिग्रहण हो सकता है। इसके लिए अन्य अमेरिकी बैंक फर्स्ट सिटीजन्स बैंकशेयर की नियामक फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) से एडवांस स्टेज में बातचीत चल रही है। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 27 Mar 2023 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका में डूब चुके सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बेचने की कोशिशें वहां की सरकार की ओर से तेज कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, फर्स्ट सिटीजन्स बैंकशेयर (First Citizens BancShares) अमेरिकी सरकार के साथ एसवीबी का अधिग्रहण करने के बातचीत कर रहा है। यह बातचीत एडवांस स्टेज में है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ब्लूमबर्ग के हवाले से बताया कि फर्स्ट सिटीजन्स अमेरिकी नियामक फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) से एवीबी का अधिग्रहण करने के लिए जल्द एक सौदे पर पहुंच सकता है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फर्स्ट सिटीजन्स के पास 109 अरब डॉलर की संपत्ति और 89.4 अरब डॉलर की जमा है। बता दें, एसवीबी हाल में अमेरिका में डूबे बैंकों में सबसे बड़ा बैंक था। इसमें करीब 175 अरब डॉलर की जमा थी।