NSE पर जल्द शुरू होने जा रहा सोशल स्टॉक एक्सचेंज, SEBI ने दी हरी झंडी
Social Stock Exchange सोशल स्टॉक एक्सचेंज को जल्द शुरू किया जा सकता है। SEBI द्वारा NSE को इसे शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही संस्थानों को इसमें लिस्ट होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 23 Feb 2023 04:31 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सामाजिक उद्यमों (social enterprises) के फंडिंग से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सोशल स्टॉक एक्सचेंज (Social Stock Exchange-SSE) सेगमेंट की शुरुआत की जा रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एक बयान के मुताबिक, इसके लिए SEBI से अंतिम मंजूरी 22 फरवरी को मिली गई है और ये एक अलग खंड के रूप में पेश की जा रही है।
NSE के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने कहा है कि जागरूकता लाने के लिए हम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं और वर्तमान में एक्सचेंज पर ऑनबोर्डिंग के विभिन्न चरणों की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए सामाजिक उद्यमों को सोशल स्टॉक एक्सचेंज सेगमेंट में रजिस्टर्ड होने के लिए आग्रह किया गया है और लिस्टिंग से होने वाले लाभों को एनएसई के संपर्क करके समझा जा सकता है।
किनके लिए है Social Stock Exchange
सोशल स्टॉक एक्सचेंज के तहत गैर-लाभकारी संगठन (NPO) या फ़ायदेमंद सामाजिक उद्यम (FPE) या वैसे सभी संस्थान जो सामाजिक इरादे की अपनी प्रधानता स्थापित करते हैं, लिस्टेड हो सकते हैं। इस कदम से सामाजिक उद्यमों को एक दृश्यता मिलेगी, साथ ही धन जुटाने और इसके सही से उपयोग करने में मदद मिलेगी।