S&P Global ने Tata Motors की रेटिंग को किया अपग्रेड, कहा- वित्त वर्ष 2023-24 में जारी रहेगा दमदार प्रदर्शन
Tata Motors एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी का कैश फ्लो में अगले 12 से 18 महीनों में सुधार आ सकता है। इसके साथ कंपनी की बिक्री में वृद्धि हो सकती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 26 Apr 2023 03:02 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की ओर से टाटा मोटर्स की लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड कर स्टेबल आउटलुक के साथ 'BB' कर दिया गया है। कंपनी की रेटिंग में बदलाव आय में सुधार और कर्ज कम होने की वजह से किया गया है। इससे पहले एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा टाटा मोटर्स को 'BB-'की रेटिंग दी गई है।
एसएंडपी रेटिंग्स के मुताबिक, बीबी ग्रेड को नियर टर्म में कम जोखिम वाला माना जाता है। लेकिन इसमें कंपनी प्रतिकूल व्यापार, वित्तीय और आर्थिक स्थितियों के लिए बड़ी अनिश्चितताओं का सामना करती है।
12 से 18 महीने में अच्छी होगी कंपनी की आर्थिक स्थिति
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स और इसकी 100 फीसदी सब्सिडियरी जेएलआर का कैश फ्लो अगले 12-18 महीनों में ऑपरेटिंग स्थिति सुधरने के कारण अच्छा हो सकता है।
रेटिंग एजेंसी ने बताया कि कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों की बिक्री में पिछले दो सालों में 30 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कंपाउडिड आधार पर हुई है।
साथ ही कहा गया कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का पूंजीगत खर्च बढ़कर 3 अरब पाउंड हो सकता है। वहीं, इस दौरान थोक बिक्री बढ़कर 3,90,000- 4,20,000 यूनिट्स पर पहुंच सकती है। वहीं, आगे कहा कि हमें भारत में टाटा मोटर्स का मजबूत प्रदर्शन जारी रहेगा।