14 फीसदी गिरे SpiceJet के शेयर, 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक
स्पाइसजेट एयरलाइन के निवेशकों को आज शेयर बाजार में नुकसान हुआ है। कंपनी के शेयर आज 14 फीसदी तक गिर गए हैं। गो फर्स्ट के बाद यह भी अटकलें लगाई जा रही थी की स्पाइसजेट भी दिवालिया घोषित करेगी जिसे कंनपी ने खारिज कर दिया है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 23 May 2023 07:59 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में आज स्पाइसजेट के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज 14 फीसदी तक टूट गए। बीएसई पर स्टॉक 13.93 प्रतिशत गिरकर 24.16 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 19.30 प्रतिशत गिरकर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 22.65 रुपये पर आ गया।
रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज कर रही है कंपनी
अगर वॉल्यूम के लिहाज से बात करें तो आज कंपनी के 159.09 लाख शेयरों का बीएसई में कारोबार हुआ है। आपको बता दें कि आज ही स्पाइसजेट के संचालन को 18 साल पूरे हुए हैं। कंपनी फिलहाल वित्तीय बाधाओं का सामना कर रही है और देनदारियों को और कम करने के लिए अपने सिस्टम में बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है।
दिवाला के लिए फाइल नहीं करेगा कंपनी
स्पाइसजेट ने 11 मई को कहा था कि दिवाला कार्यवाही के लिए फाइल करने की उसकी कोई योजना नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया की कंपनी दोबारा 50 मिलियन अमरीकी डालर के साथ अपने ग्राउंडेड फ्लाइट को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्पाइसजेट की राइवल एयरलाइन गो फर्स्ट के दिवालिया धोषित होने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि स्पाइसजेट एयरलाइन भी दिवाला घोषित करेगी, जिसे कंपनी ने खारिज करते हुए पुनर्गठन की बात कही है और यह बयान दिया।