Move to Jagran APP

बुटीक खोलकर कमा सकते हैं लाखों रुपये, ऑनलाइन शुरू करने का ये है तरीका

भारत में जो लोग सिलाई या इससे संबंधित कार्य में दिलचस्पी रखती हैं तो वो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुटीक खोल सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 31 Mar 2019 12:51 PM (IST)
Hero Image
बुटीक खोलकर कमा सकते हैं लाखों रुपये, ऑनलाइन शुरू करने का ये है तरीका
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत में जो लोग कम पूंजी के साथ व्यापार शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन ये नहीं तय कर पा रहे हैं कि क्या शुरू किया जाए तो हम ऐसे लोगों को एक खास व्यापार के बारे में बता रहे हैं। भारत में जो लोग सिलाई या इससे संबंधित कार्य में दिलचस्पी रखती हैं तो वो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुटीक खोल सकते हैं। बुटीक एक ऐसा व्यापार है जिसको कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है और अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस व्यापार के लिए महिलाएं अधिक फिट बैठती हैं, क्योंकि महिलाओं को खासतौर पर नए ट्रेंड और फैशन के प्रति जुड़ाव होता है, जिसको देखते हुए महिलाएं इसमें ज्यादा तरक्की कर सकती हैं। इस काम में बस थोड़ी पूंजी लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है।

कैसा बुटीक खोलना है:

  • हाई एंड बुटीक में टॉप डिजाइनर्स के कपड़े मिलते हैं।
  • मॉडर्न फैशन बुटीक में पॉपुलर ब्रांड के कपड़े मिलते हैं।
  • कुछ बुटीक में खुद डिजाइन करके कपड़े बेचे जाते हैं।
जहां बुटीक खोलना है उस जगह या मार्केट के बारे में ठीक से जांच पड़ताल कर लें, वहां किस प्रकार और उम्र के लोग रहते हैं। उस जगह और कितने बुटीक पहले से मौजूद हैं, वे किस कीमत और तरह का सामान बेचते हैं।

ऑफलाइन शॉप के साथ ऑनलाइन बिक्री करने मे आज के समय में काफी मुनाफा हो रहा है। इससे आपकी सीमा बढ़ेगी, आपके ग्राहक बढ़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके बुटीक की जानकारी पहुंचेगी।

ऑनलाइन के लिए आपको मार्केट में लोगों की पसंद को पहचानना है। ऐसे ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनानी है जो आपके उत्पाद को खरीदने के लिए इच्छुत हों, डिलिवरी से लेकर अन्य बातों को पूरी तरह से जान लें।

बुटीक के लिए अच्छा नाम सोचना है, एक वेबसाइट बनानी है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्रमोट करना है। शुरुआत में कम मुनाफा कमाते हुए ग्राहकों को अधिक से अधिक छूट देने की कोशिश करें।

ऑनलाइन बुटीक के लिए आपको पंजीकरण भी करवाना होगा, ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी नंबर की जरूरत होगी। इसके अलावा सेल टैक्स और वैट रजिस्ट्रेशन पेपर्स की भी जरूरत होगी। एक सही व्यापार शुरू करने के लिए सभी तरह के नियमों का ठीक प्रकार से पालन होना चाहिए। ऑनलाइन व्यापार करने के लिए कंपनी का बैंक अकाउंट भी खुलवाना होगा, क्योंकि ऑनलाइन बिक्री से एकत्रित हुआ पैसा इसी अकाउंट में जमा होगा।