Jagran Dialogues: बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए SSY में निवेश बेहतर ऑप्शन है या PPF में, एक्सपर्ट से जानिए
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश का एक बहुत अच्छा विकल्प है। शुरू से ही यह एक बहुत अच्छी स्कीम रही है। इसकी दो सबसे बड़ी वजहें हैं- अव्वल तो इस स्कीम में निवेश से अर्जित ब्याज पर टैक्स देय नहीं होता है।
By Ankit KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोई भी व्यक्ति अपने साथ-साथ अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए भी उपयुक्त माध्यमों में निवेश के विकल्प तलाशते रहता है। पैरेंट्स में अमूमन बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी को लेकर धन इकट्ठा करने की चिंता और ज्यादा दिखती है। ऐसे में वे बच्ची के कम आयु के रहते ही बचत और जरूरी फंड तैयार करने में लग जाते हैं। हालांकि, बचत से ज्यादा निवेश का उपयुक्त विकल्प तैयार करने की जरूरत ज्यादा नजर आती है। Jagran Dialogues के लेटेस्ट एपिसोड में Jagran New Media के Manish Mishra और Varun Sharma ने टैक्स एंड इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट Balwant Jain और सेबी रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर Jitendra Solanki से इसी मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
सवालः बेटियों के निवेश के लिए PPF किस प्रकार का विकल्प है? इससे जुड़े विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दें।
Solanki: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश का एक बहुत अच्छा विकल्प है। शुरू से ही यह एक बहुत अच्छी स्कीम रही है। इसकी दो सबसे बड़ी वजहें हैं- अव्वल तो इस स्कीम में निवेश से अर्जित ब्याज पर टैक्स देय नहीं होता है। साथ ही कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है। इससे आप बड़ी रकम इकट्ठा कर पाते हैं। इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल की होती है। उसके बाद आप पांच-पांच साल के लिए कितनी भी बार उसे बढ़ा सकते हैं। सरकार हर तिमाही में इसके लिए ब्याज दर तय करती है। अगर आपने बच्चे के एक साल या दो साल के होने पर पीपीएफ अकाउंट खुलवा लिया तो बच्ची की उच्च शिक्षा के उम्र तक आते आते आपके पास एक अच्छा-खासा फंड तैयार हो जाता है।
आप पूरी बातचीत इस लिंक के जरिए देख सकते हैंः
सवालः बच्चियों के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है। इस स्कीम में निवेश किस प्रकार एक बेहतर ऑप्शन है?
Balwant Jain: मेरे हिसाब से अगर किसी व्यक्ति को अपनी बेटी के लिए निवेश करना है तो सुकन्या समृद्धि स्कीम से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। इसमें आप ज्यादा-से-ज्यादा दो बेटियों के लिए अकाउंट खोल सकते हैं। आप बच्चियों के 10 साल की आयु होने से पहले सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप इस स्कीम के तहत खोले गए अकाउंट में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। सरकार की सभी बचत योजनाओं की तुलना में सुकन्या समृद्धि स्कीम पर ज्यादा ब्याज मिलता है। मसलन इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसद का ब्याज मिल रहा है, जबकि सुकन्या समृद्धि स्कीम पर ब्याज की दर अब भी 7.6 फीसद पर है। ऐसा ब्याज दरों के काफी नीचे आ जाने के बावजूद है। सरकार हर तिमाही की शुरुआत में ब्याज दर की घोषणा करती है।