Move to Jagran APP

Tata Motors Q4 Result: 35 फीसदी बढ़ा टाटा मोटर्स का रेवेन्यू, 1,700 करोड़ रुपये रहा PAT, डिविडंड का भी एलान

टाटा मोटर्स ने आज वित्त वर्ष 23 के चौथे तिमाही के नतीजे जारी किए। नतीजों के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़ा। टाटा मोटर्स ने निवेशकों के लिए लाभांश की भी घोषणा की है। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट मार्च में 5408 करोड़ रुपये रही।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 12 May 2023 08:26 PM (IST)
Hero Image
Tata Motors Q4 Result Tata Motors revenue increased by 35 percent
नई दिल्ली, बिजेनस डेस्क: टाटा मोटर्स ने आज वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किए। नतीजों के मुताबिक कंपनी की कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट मार्च में 5,408 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बताया की पिछले साल की समान तिमाही में टाटा मोटर्स को 1,033 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कंपनी ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी, कंपनी के प्रोडक्ट में वैरायटी, अच्छी प्राइसिंग की वजह से कंपनी का मुनाफा सकारात्मक हुआ है।

एक साल के उच्च स्तर पर पहुंचा शेयर

आज नतीजे आने से पहले ही कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। टाटा मोटर्स आज 515 रुपये के स्तर पर एनएसई पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर में उच्च स्तर पर पहुंचने के पीछे टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज में आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कर दिया है। टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नोलॉजीज में 74.69 फीसदी हिस्सेदारी रखती है

35 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी ने बताया कि कंपनी ने नियमित कारोबार से राजस्व 1,05,932.35 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 78,439.06 करोड़ रुपये से 35.05 प्रतिशत अधिक था। टाटा मोटर्स ने कहा कि Q4 में, उसके यात्री वाहन का राजस्व 12,100 करोड़ रुपये था, जो साल दर साल 15.3 प्रतिशत ज्यादा था।

कंपनी का EBITDA 7.3 प्रतिशत और EBIT 1.4 प्रतिशत का सुधार हुआ। कंपनी ने कहा कि कंपनी के ज्यादा वॉल्यूम, और ऑपरेटिंग लीवरेज से उसके मार्जिन में सुधार हुआ।

कमर्शियल वाहन व्यवसाय के लिए, Q4 राजस्व 14.6 प्रतिशत बढ़कर 21,200 करोड़ रुपये था। कंपनी का PAT1,700 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान कमर्शियल वाहन घरेलू होलसेल 1,12,500 यूनिट पर थी, जो 2.4 फीसदी की दर से बढ़ रही थी, जबकि घरेलू रिटेल 6 फीसदी बढ़कर 1,14,200 यूनिट पर थी।

डिविडेंड का किया एलान

Q4 में हुए मुनाफे के बाद टाटा मोटर्स ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है। कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बाद सामान्य शेयर के लिए 2 रुपये और DVR शेयरधारकों के लिए 2.1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा कि है।

जगुआर और लैंड रोवर

कंपनी की लोकप्रिय गाड़ी जगुआर और लैंड रोवर का Q4 में राजस्व 7.1 बिलियन यूरो था जो कि चिप आपूर्ति में और सुधार के कारण साल-दर-साल 49 प्रतिशत अधिक था। Q4 में कंपनी ने थोक बिक्री से 94,649 यूनिट बेची, जो साल दर साल 24 प्रतिशत अधिक थी।