TCS Q4 Result: तिमाही रिजल्ट में टीसीएस को जबरदस्त लाभ, नेट प्रॉफिट में 14 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी
TCS Revenue Increased for Quarter 4 Compared to Last Year टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट और राजस्व में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। कंपनी ने 14 प्रतिशत से अधिक की नेट प्रॉफिट दर्ज की है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 12 Apr 2023 06:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही आंकड़े आ गए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 14.8 प्रतिशत का लाभ हुआ है, जिससे कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,392 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एक साल पहले यह आंकड़ा एक साल पहले 9,926 करोड़ रुपये था।
राजस्व में आई बढ़ोतरी
TCS ने वित्तीय वर्ष 2023 में राजस्व में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 16.9 प्रतिशत का राजस्व दर्ज किया है, जो करीब 59,162 करोड़ रुपये है। यह वित्तीय वर्ष 2022 में 50,591 करोड़ रुपये था।के कृतिवासन बनेंगे नए CEO
टीसीएस का एक बयान में कहा है कि के कृतिवासन 1 जून, 2023 से सीईओ और एमडी का पदभार संभालेंगे। के कृतिवासन पूर्व एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन की जगह लेंगे। इससे पहले के कृतिवासन, टीसीएस के बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस कारोबार के ग्लोबल हेड और प्रेसिडेंट के पद पर थे। के कृतिवासन, टीसीएस में 1989 में शामिल हुए थे।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा संस के सलाहकार के रूप में राजेश गोपीनाथन को लाने की बात चल रही है। गोपीनाथन एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं और उन्हें फरवरी 2017 में टीसीएस का सीईओ बनाया गया था। टाटा ग्रुप की टेक्नोलॉजी फर्म से सूत्रों ने बताया है कि चंद्रशेखरन और गोपीनाथन के बीच बातचीत प्राथमिक स्तर पर है और ये चर्चा 15 सितंबर को नोटिस पीरियड समाप्त होने के बाद से हो रही है।