विकास की रफ्तार होगी तेज, विशेषज्ञों का मानना- वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत में निवेश का माहौल बेहतर
एयूएम कैप्टिल मार्केट के नेशनल हेड (वेल्थ) मुकेश कोचर का कहना है कि अगर मानसून सामान्य रहता है तो आरबीआइ की तरफ से लंबे समय तक ब्याज दरों को इसी स्तर पर बना कर रखने की संभावना है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 08 Jun 2023 11:24 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बाजार के जानकार और आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं कि आरबीआइ ने इस बात का संकेत दिया है कि अब लंबे समय तक ब्याज दरों में स्थिरता बनी रहेगी। इससे उद्योग जगत को अपनी में निवेश योजना बनाने में ज्यादा सहूलियत होगी। साथ ही इससे विकास दर की रफ्तार को तेज बनाने में भी मदद मिलेगी।
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद का कहना है कि आरबीआइ ने साफ संकेत दिया है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद वह देश में निवेश के माहौल को बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है।
मानसून पर निर्भर करती है ब्याज दर: मुकेश कोचर
एयूएम कैप्टिल मार्केट के नेशनल हेड (वेल्थ) मुकेश कोचर का कहना है कि, अगर मानसून सामान्य रहता है तो आरबीआइ की तरफ से लंबे समय तक ब्याज दरों को इसी स्तर पर बना कर रखने की संभावना है।"
शिशिर बैजल ने आरबीआइ के फैसले का किया स्वागत
नाइट फ्रैंक इंडिया के सीएमडी शिशिर बैजल ने आरबीआइ के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, महंगाई की दर लगातार कम हो रही है, इससे आरबीआइ के लिए फैसला करना आसान रहा है। यह सही फैसला है। यह आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने वाला साबित होगा। इससे देश में नये घर खरीदने वालों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी।"