Move to Jagran APP

पिछले हफ्ते Share Market ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, Sensex 1500 अंक बढ़ा; RIL और SBI को हुआ सबसे अधिक फायदा

Share Market पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला है। सेंसेक्स 1457.38 अंक या 2.44 प्रतिशत बढ़कर 61112.44 अंक पर बंद हुआ है। रिलांयस इंडस्ट्रीज एसबीआई और टीसीएस जैसी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 30 Apr 2023 12:25 PM (IST)
Hero Image
top 10 Companies Market Cap last week
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला कारोबारी हफ्ता बेहद शानदार रहा। शेयर मार्केट में पूंजीकरण के हिसाब से 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 ने अपने मूल्यांकन में 1,84,225.43 करोड़ रुपये की राशि जोड़ी। इसमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हुआ है। केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में ही गिरावट देखने को मिली है।

इस दौरान बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 1457.38 अंक या 2.44 प्रतिशत बढ़कर 61,112.44 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, पिछले हफ्ते बाजार में रैली देखने को मिली थी। बैंकिंग, आईटी और फार्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

किस कंपनी को कितना हुआ फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 48,238.78 करोड़ रुपये बढ़कर 16,37,408.27 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 31,325.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,887.19 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,472.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,40,949.71 करोड़ रुपये और आईटीसी का एमकैप 21,003.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,28,377.17 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 19,886.94 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,750.92 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 18,874.22 करोड़ रुपये बढ़कर 4,45,509.68 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 10,447.1 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,662.10 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,115.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,42,052.68 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,862.07 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,126.31 करोड़ रुपये हो गया।

केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर हुआ नुकसान

पिछले हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में गिरावट के कारण कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10,244.22 करोड़ रुपये कम होकर 5,76,683.68 करोड़ रुपये हो गया है।

देश की शीर्ष 10 कंपनियां

टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान है।