Two wheeler के उत्पादन में 13 से 14 प्रतिशत की हो सकती है बढ़ोतरी, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने जारी की रिपोर्ट
क्रिसिल रेटिंग्स ने के मुताबिक टू-ब्हीलर के OEMs इस वित्तीय वर्ष में 13 से 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। यह बढ़ोतरी कार्यकारी और प्रीमियम मोटरसाइकिलों के लिए बढ़ती यील्ड से प्रेरित है। पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया ओईएम की बिक्री 19-20 प्रतिशत बढ़ी थी।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 08:43 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: क्रिसिल रेटिंग्स ने आज अपने रिपोर्ट में कहा कि दोपहिया वाहनों के ओरिजनल इक्विपमेंट मेकर (OEMs) इस वित्तीय वर्ष में 13 से 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स ने ओईएम में बढ़ोतरी की वजह कार्यकारी और प्रीमियम मोटरसाइकिलों के लिए बढ़ती यील्ड से प्रेरित है।
रेटिंग एजेंसी के बताया पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया ओईएम की बिक्री 19-20 प्रतिशत बढ़ी थी। आपको बता दें कि 110सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलें एक्जीक्यूटिव और प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं।
8 प्रतिशत बढ़ सकती है दोपहिया वाहनों की बिक्री
रेटिंग एजेंसी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री की मात्रा इस वित्त वर्ष में लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20.6 मिलियन यूनिट होने की उम्मीद है, जो घरेलू बाजारों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी (वित्त वर्ष 2023 में कुल मात्रा का 81 प्रतिशत) से प्रेरित है।निर्यात रहेगा प्रभावित
क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों और अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रमुख बाजारों में लगातार उच्च मुद्रास्फीति के कारण दो पहिया वाहनों का निर्यात लगातार दूसरे साल प्रभावित रहेगा।तेजी से बढ़ सकती है स्कूटरों की मांग
पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री में मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी करीब 69 फीसदी और स्कूटर की 29 फीसदी और मोपेड की 2 फीसदी रही। एजेंसी ने कहा कि शहरी बाजारों से निरंतर ऑर्डर मिलने के कारण उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक सहित स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।