Move to Jagran APP

Microsoft-Activision Blizzard डील रोकना चाहती है यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन, आखिर क्या है वजह?

यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने शुरुआत में न्यायाधीश से दिसंबर महीने में ही शुरुआती लेन-देन पर रोक लगाने की गुजारिश की थी। उन्होंने यह तर्क भी दिया था कि यह प्रक्रिया माइक्रोसॉफ्ट के Xbox को एक्टिविजन गेम तक विशेष पहुंच प्रदान करेगा।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 13 Jun 2023 01:18 AM (IST)
Hero Image
एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण को रोकने के लिए यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन एक समादेश दायर करेगा।(फोटो-जागरण)
कैलिफोर्निया, रॉयटर्स। दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण की तैयारी में जुटी है। वहीं, रेग्यूलेटर्स को इस इस बात की चिंता कि माइक्रोसॉफ्ट के एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण से गेमिंग मार्केट में प्रतिस्पर्दा को चोट पहुंचने के साथ एकाधिकार तो नहीं हो जाएगा। 

इसी बीच एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण को रोकने के लिए यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन एक समादेश दायर करेगा। माइक्रोसॉफ्ट की निगाह वीडियो गेम, कॉल ऑफ ड्यूटी निर्माता का अधिग्रहण करने पर है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) वीडियोगेम निर्माता को लगभग 5,68,800 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करना चाहती है।

बता दें कि यूरोपीय संघ ने मई में सक्रियता सौदे को मंजूरी दी थी, लेकिन ब्रिटिश प्रतिस्पर्धा अधिकारियों ने अप्रैल में अधिग्रहण को रोक लगा दी थी।

जानें फेडरल ट्रेड कमिशन ने कोर्ट के आगे क्या दिया तर्क

विश्वास कानून को लागू करने वाली  यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने शुरुआत में न्यायाधीश से दिसंबर महीने में ही शुरुआती लेन-देन पर रोक लगाने की गुजारिश की थी। उन्होंने यह तर्क भी दिया था कि यह प्रक्रिया माइक्रोसॉफ्ट के Xbox को एक्टिविजन गेम तक विशेष पहुंच प्रदान करेगा। वहीं, निंटेंडो कंसोल और सोनी ग्रुप के प्लेस्टेशन पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

सौदे से गेमर्स और गेमिंग कंपनियों को समान रूप से लाभ होगा: माइक्रोसॉफ्ट

कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले में मामले की देखरेख करने वाले न्यायाधीश को आदेश को अनुमोदित करने की आवश्यकता होगी।

माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने एक बयान में कहा, हम संघीय अदालत में अपना मामला पेश करने के अवसर का स्वागत करते हैं।"

Microsoft ने कहा है कि सौदे से गेमर्स और गेमिंग कंपनियों को समान रूप से लाभ होगा। यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा अविश्वास प्रवर्तन के लिए पेशी के दृष्टिकोण को दर्शाता है। लेकिन अविश्वास विशेषज्ञों का कहना है कि एफटीसी को सौदा रोकने के लिए एक न्यायाधीश को मनाना एक चुनौती है।