Voter id Card खो गया है तो नहीं है चिंता की बात, ऐसे डाउनलोड कर निकाल सकते हैं
यह अहम दस्तावेजों में से एक है। डाक्यूमेंट्स के तौर पर ये आपकी मदद सरकारी और गैर-सरकारी काम को निपटाने में करता है। आपको कोई दिक्कत हो तो अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
By NiteshEdited By: Updated: Sat, 24 Jul 2021 08:52 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपका Voter Id कार्ड खो गया है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Voter Id का इस्तेमाल वोट देने के अलावा, Photo Identity Card के तौर पर भी किया जाता है। यह अहम दस्तावेजों में से एक है। डाक्यूमेंट्स के तौर पर ये आपकी मदद सरकारी और गैर-सरकारी काम को निपटाने में करता है। आप 'डिजिलॉकर' में रखकर इसकी सुरक्षा बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड को कैसे करें डाउलोड।
डिजिटल वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Applicant को सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। फिर https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के लॉगइन पेज https://www.nvsp.in/account/login पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल
इसके बाद आपको EPIC नंबर या फिर फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करना पड़ेगा।इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेब पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको वेबसाइट पर कई विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें से डाउनलोड ई-एपिक (Download e-EPIC) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेकअब आपका डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
किसी भी तरह की सहायता के लिए आप टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।आपको कोई दिक्कत हो तो अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आपके क्षेत्र के प्रखंड या निकाय कार्यालय के निर्वाचन शाखा पर भी जा सकते हैं।यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट