Windfall Profit Tax: केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया, डीजल और ATF पर दी राहत
Windfall Profit Tax केंद्र सरकार की ओर से विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को लेकर की गई समीक्षा बैठक में घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर टैक्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। वहीं एटीएफ और डीजल पर निर्यात शुल्क घटाया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 04 Mar 2023 06:07 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार की ओर से डीजल पर निर्यात शुल्क को घटाकर 0.50 रुपये प्रति लीटर और जेट फ्यूल (ATF) पर शून्य कर दिया गया है। वहीं, घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर टैक्स में मामूली बढ़ोतरी की गई है। सरकारी अधिकारी की ओर से ये जानकारी दी गई।
सरकारी की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया कि घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को 4,350 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,400 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।
डीजल पर कम हुआ टैक्स
सरकार की ओर से डीजल पर निर्यात शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 0.50 प्रति लीटर कर दिया गया है। इस के साथ एविएशन फ्यूल एटीएफ पर निर्यात शुल्क को 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। साथ ही आदेश में कहा गया कि ये नई दरें 4 मार्च से लागू हो गई हैं।