Move to Jagran APP

Q4 में Wipro को मामूली नुकसान, कंपनी के बोर्ड ने बायबैक को दी मंजूरी, सपाट स्तर पर बंद हुए कंपनी के शेयर

आईटी दिग्गज विप्रो ने आज अपने वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को 0.4 फीसदी का मामूली नुकसान हुआ है। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 3087 करोड़ रुपये से घटकर 3074 करोड़ रुपये रह गया है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 27 Apr 2023 05:40 PM (IST)
Hero Image
Wipro's slight loss in Q4, company's board approves buyback
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आखिरी तिमाही के नतीजे वाली लिस्ट में आज आईटी प्रमुख विप्रो का नाम भी शामिल हो गया है। विप्रो ने आज FY 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही में 0.4 प्रतिशत का मामूली नुकसान हुआ है।

विप्रो ने बताया की कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 3,087 करोड़ रुपये रहा था जो इस बार घटकर 3,074 करोड़ रुपये रह गया है।

शेयर बायबैक करेगा विप्रो

कंपनी ने बताया की चौथी तिमाही में साल दर साल (YoY) कंपनी के नियमित कारोबार से राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर 23,190 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के बोर्ड ने टेंडर ऑफर के जरिए 445 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी है।

विप्रो कंपनी के शेयरधारकों से करीब 26.9 करोड़ शेयर आनुपातिक आधार पर बायबैक करेगी, जो 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगा।

7.2 फीसदी कम हुआ PAT

वित्त वर्ष 23 में कंपनी का प्रॉफिट आफटर टैक्स (PAT) पिछले वित्त वर्ष में 12,229.6 करोड़ रुपये से 7.2% कम होकर 11,350 करोड़ हो गया। हालांकि, वित्त वर्ष 23 में राजस्व 14.40% बढ़कर 90,487.6 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 22 में 79,093.4 करोड़ रुपये था। विप्रो की आईटी सर्विस सेगमेंट का राजस्व 7.8 प्रतिशत बढ़कर 11,159.7 मिलियन डॉलर हो गया।

विप्रो का FY24 के लिए प्लान

विप्रो ने कहा कि कंपनी भारत स्टेट रन एंटरप्राइज (ISRE) सेगमेंट सहित आईटी सेवा व्यवसाय से 2,753 मिलियन डॉलर से 2,811 मिलियन डॉलर की सीमा में राजस्व की उम्मीद कर रही है।

आपको बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 2.05 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। आज बाजार बंद होने तक विप्रो के शेयर प्राइस में सपाट बंद हुए। विप्रो आज 374.90 रुपये प्रति शेयर के सपाट स्तर पर बंद हुआ।