Q4 में Wipro को मामूली नुकसान, कंपनी के बोर्ड ने बायबैक को दी मंजूरी, सपाट स्तर पर बंद हुए कंपनी के शेयर
आईटी दिग्गज विप्रो ने आज अपने वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को 0.4 फीसदी का मामूली नुकसान हुआ है। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 3087 करोड़ रुपये से घटकर 3074 करोड़ रुपये रह गया है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 27 Apr 2023 05:40 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आखिरी तिमाही के नतीजे वाली लिस्ट में आज आईटी प्रमुख विप्रो का नाम भी शामिल हो गया है। विप्रो ने आज FY 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही में 0.4 प्रतिशत का मामूली नुकसान हुआ है।
विप्रो ने बताया की कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 3,087 करोड़ रुपये रहा था जो इस बार घटकर 3,074 करोड़ रुपये रह गया है।
शेयर बायबैक करेगा विप्रो
कंपनी ने बताया की चौथी तिमाही में साल दर साल (YoY) कंपनी के नियमित कारोबार से राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर 23,190 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के बोर्ड ने टेंडर ऑफर के जरिए 445 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी है।विप्रो कंपनी के शेयरधारकों से करीब 26.9 करोड़ शेयर आनुपातिक आधार पर बायबैक करेगी, जो 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगा।
7.2 फीसदी कम हुआ PAT
वित्त वर्ष 23 में कंपनी का प्रॉफिट आफटर टैक्स (PAT) पिछले वित्त वर्ष में 12,229.6 करोड़ रुपये से 7.2% कम होकर 11,350 करोड़ हो गया। हालांकि, वित्त वर्ष 23 में राजस्व 14.40% बढ़कर 90,487.6 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 22 में 79,093.4 करोड़ रुपये था। विप्रो की आईटी सर्विस सेगमेंट का राजस्व 7.8 प्रतिशत बढ़कर 11,159.7 मिलियन डॉलर हो गया।