WPI Inflation Data January 2023: महंगाई के मोर्च पर राहत के संकेत, दो साल के न्यूनतम स्तर पर थोक मुद्रास्फीति
WPI Inflation Data January 2023 जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है। दिसंबर के बाद लगातार यह दूसरा महीना है जब थोक मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 12:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) ने जनवरी 2023 के लिए थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 4.73 प्रतिशत हो गई है। दिसंबर में ये आंकड़ा 4.95 प्रतिशत था।
थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जो इस बात की ओर इशारा कर रही है कि जनता को आने वाले समय में महंगाई से राहत मिल सकती है।
बता दें, कल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़े जारी हुए थे, जिसमें खुदरा महंगाई दर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह तीन महीनों में पहली बार है, जब खुदरा महंगाई दर 6 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर 2022 में यह 6.77 प्रतिशत थी।
WPI मुद्रास्फीति में कमी
पिछले महीने WPI मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से ईंधन और बिजली के साथ अन्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में घटकर 24 महीने के निचले स्तर 4.73 प्रतिशत पर आ गई।खाद्य सूचकांक मुद्रास्फीति दिसंबर के 0.65 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी में 2.95 प्रतिशत हो गई। आपको बता दें कि WPI आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट का यह लगातार आठवां महीना है। दिसंबर 2022 में यह 4.95 फीसदी, पिछले साल नवंबर में 5.85 फीसदी और जनवरी 2022 में 13.68 फीसदी थी।