April WPI Data: महंगाई से मिली राहत, अप्रैल में नकारात्मक हुई थोक मुद्रास्फीति की दर
April WPI Data 2023 अप्रैल में थोक मुद्रास्फीति गिरकर -0.92 प्रतिशत हो गई है। महंगाई में गिरावट की वजह खाद्य उत्पादों ईंधन और सब्जियों की कीमत में कमी आना है। थोक मुद्रास्फीति कमी आना महंगाई से राहत मिलने का संकेत है। (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 15 May 2023 12:42 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से अप्रैल के थोक महंगाई (WPI) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। अप्रैल में थोक महंगाई -0.92 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कि मार्च में 1.34 प्रतिशत थी। जुलाई 2020 के बाद यह पहला मौका है जब थोक महंगाई नकारात्मक स्तर पर पहुंच गई है।
इन वस्तुओं की कीमत हुई कम
खाद्य उत्पादों पर महंगाई मासिक आधार पर 5.48 प्रतिशत से घटकर 3.54 प्रतिशत पर आ गई है। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स पर महंगाई मासिक स्तर पर -0.77 प्रतिशत से घटकर -2.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है।इसके अलावा सब्जियों पर महंगाई अप्रैल में -1.50 प्रतिशत पर रही है, जो कि मार्च में -2.22 प्रतिशत थी। अंडे, मीट और मछ्ली में थोक महंगाई अप्रैल में 0.77 प्रतिशत रही है, जो पिछले महीने 1.36 प्रतिशत पर थी। अप्रैल में प्याज पर थोक महंगाई -18.41 प्रतिशत रही थी, जो कि मार्च में -36.83 प्रतिशत थी। ईंधन पर महंगाई घटकर 0.93 प्रतिशत पर आय गई है, जो पिछले महीने 8.96 प्रतिशत थी।
वहीं, आलू पर अप्रैल में महंगाई घटकर -18.66 प्रतिशत और प्राइमरी आर्टिकल पर महंगाई घटकर 1.60 प्रतिशत पर आ गई।
कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक मेटल, फूड प्रोडक्ट, मिनरल ऑयल, टेक्सटाइल, प्लास्टिक प्रोडक्ट, केमिकल, रबर प्रोडक्ट और पेपर प्रोडक्ड में महंगाई में कमी आई है।