Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Q4 के रिजल्ट के बाद Yes Bank के शेयर हुए धड़ाम, ICICI बैंक में उछाल

Q4 के रिजल्ट के बाद यस बैंक के शयेर तकरीबन 4 फीसदी गिरे हैं वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लगभग 2 फीसदी चढे़ हैं। यस बैंक के नेट प्रॉफिट में 32.7 प्रतिशत की गिरावट तो वहीं आईसीआईसीआई बैंक के नेट प्रॉफिट में लगभग 30 फीसद की उछाल है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 24 Apr 2023 02:05 PM (IST)
Hero Image
Shares of Yes Bank crashed, ICICI Bank shares surged

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: पिछले हफ्ते यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए थे, जिसका असर आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पर साफ देखा जा सकता है।

सोमवार दोपहर 1 बजे तक यस बैंक का शेयर एनएसई पर तकरीबन 4 फीसदी तक गिरकर 15.60 रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एनएसई पर इस समय तक लगभग 2 फीसदी की उछाल के साथ 902.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

आखिरी तिमाही में यस बैंक का रिपोर्ट निगेटिव

बीते शनिवार 22 अप्रैल को यस बैंक ने FY 23 के मार्च तिमाही में 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की थी। इतना ही नहीं, पूरे वित्त वर्ष 23 के लिए, बैंक ने अपने नेट प्रॉफिट में 717 करोड़ रुपये में 32.7 प्रतिशत की गिरावट देखी थी।

आज पहले कारोबारी दिन में 30 शेयर वाले सेंसेक्स देर सुबह के कारोबारी सेशन तक 10.83 अंक की उछाल के साथ 59,665.89 पर कारोबार कर रहा था।

30 फीसदी बढ़ा आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट

आईसीआईसीआई बैंक ने भी बीते शनिवार को ही अपने आखिरी तिमाही के रिजल्ट घोषित किए थे। जिसके बाद आज दोपहर 1 बजे तक बैंक के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है।

शनिवार को, बैंक ने 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए एक साल पहले की अवधि की तुलना में समेकित नेट प्रॉफिट में 27.64 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 9,852.70 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की थी। बैंक ने मार्च तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में लगभग 30 प्रतिशत की उछाल लगाते हुए 9,121.87 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 36,108.88 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल की तुलना में 27,412.32 करोड़ रुपये थी।