Zero Balance Account: जीरो बैलेंस सेविंग खाते पर SBI सहित यह बैंक दे रहे हैं इतना इंट्रेस्ट, चेक करें पूरी लिस्ट
Zero Balance Account हम में कई सारे लोग हर महीने मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की दिक्कत से बचने के लिए जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलना चाहते हैं। आप उन बैंकों के इंट्रेस्ट रेट चेक कर सकते हैं जो जीरो बैलेंस पर सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं।
By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Tue, 14 Sep 2021 08:02 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अधिकतर लोग बैंकों में जीरो बैलेंस पर बचत खाता खोलना चाहते हैं। कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए हर महीने एक मिनिमम बैलेंस को मेंटेंन करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के जरिए वह मिनिमम बैलेंस रखने की दिक्कत से दूर रहते हैं। हालांकि कई सारे बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का क्राइटेरिया फॉलो करते हैं और ऐसा ना करने पर ग्राहकों पर पेनाल्टी भी लगाई जाती है। पर जीरो बैलेंस पर सोविंग अकाउंट ओपन करने पर हम इससे बचे रहते हैं। यहां आप ऐसे बैंकों की लिस्ट देख सकते हैं, जो अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस पर अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडियाभारतीय स्टेट बैंक की जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट सर्विस को 'बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) नाम दिया गया है। इसके तहत ग्राहकों को 2.70 फीसद की ब्याज दर हासिल होता है।
HDFC बैंकयह बैंक अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पर 3 फीसद ब्याज दर का लाभ देता है। बैंक की जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट सर्विस को 'बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) के नाम से जानते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंकइस बैंक का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट 811 के नाम से जाना जाता है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 4 फीसद का ब्याज देता है।
YES बैंकयस बैंक के जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पर ग्राहक 4 फीसद ब्याज दर का लाभ हालिल कर सकते हैं। इसके अलावा इस बैंक के डेबिट कार्ड से रकम निकासी की लिमिट 75,000 रुपये है।IndusInd बैंकइंडसइंड बैंक के जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में 4.00 फीसद की ब्याज दर का फायदा हासिल होता है। इंडस ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट में प्लेटिनम प्लस डेबिट कार्ड से 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
IDFC First बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जीरो बचत खाते पर 4.00 फीसद की ब्याज दर का फायदा मिलता है। इसके अलावा एटीएम से दैनिक निकासी की सीमा 40,000 रुपये है।