Move to Jagran APP

Video: फैन के साथ आदित्य नारायण ने की बदसलूकी, लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल; भड़के यूजर्स ने निकाली भड़ास

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे और टीवी होस्ट आदित्य नारायण पहले भी अपने गुस्से के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर को एक फैन से बीच कॉन्सर्ट बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल वो एक फैन को मारते हुए और उसका फोन छीनकर फेंकते हुए दिख रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Mon, 12 Feb 2024 12:27 PM (IST)
Hero Image
आदित्य नाराण ने लाइव कॉनसर्ट में की बदसलुकी
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वह भिलाई में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने एक फैन का फोन छीना और उसे दूर फेंक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने उस फैन के हाथ पर माइक से भी मारा। आदित्य की यह हरकत उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई है और यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

आदित्य ने फैन को माइक से मारा

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि आदित्य गाना गाते हुए अचानक एक फैन के पास गए। इसके बाद अचानक, उन्होंने फैन के हाथ पर माइक से मारा और फिर उसका फोन छीनकर भीड़ में दूर फेंक दिया। फिर बिना कुछ बोले वह गाना गाते हुए स्टेज की तरफ लौट आएं। हालांकि, इस बात का अब तक पता नहीं लग सका है कि आखिर आदित्य ने ऐसा क्यों किया है।

आदित्य पर भड़के यूजर्स

आदित्य नारायण का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी को उनकी इस हरकत पर गुस्सा आया है और उन्होंने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इससे पहले आदित्य ने रायपुर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी।" एक यूजर ने लिखा, "इसे पता नहीं किस बात का घमंड है। बेचारे का फोन फेंक दिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "टैलेंट-1%, घमंड-99 %।" इसी तरह अन्य यूजर्स भी नाराज होकर उन्हें कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chocolate Viral Video: चॉकलेट का रैपर खोलते ही दिखा रेंगता हुआ कीड़ा, शख्स ने शेयर किया वीडियो; कंपनी ने दिया जवाब

इससे पहले भी आदित्य नारायण की बदसलूकी का वीडियो कई बार वायरल हुआ है। उन्होंने एक साल पहले रायपुर एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मी से बदसलूकी की थी। इसे लेकर भी लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर आदित्य नारायण के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी।

यह भी पढ़ें: Ram Temple: गुजरात के सिद्धार्थ दोशी ने अपनी जगुआर कार को किया 'राममय', तस्वीरें देख कर आप भी हो जाएंगे खुश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।