Bhilai News: 'OYO भी बंद करा दिया, अब जाएं तो जाएं कहां... ' प्रेमी जोड़े को BJP नेता ने रंगे हाथों पकड़ा तो जमकर मचा बवाल: VIDEO
भिलाई के वैशाली नगर के नेहरू गार्डन के आसपास के रहने वाले लोग प्रेमी जोड़े से परेशान हैं। कई लोगों ने भाजपा विधायक रिकेश सेन से शिकायत की थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़ें अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को अच्छी नहीं लगी। यह बात विधायक जी को नागवार गुजरी।
जेएनएन, भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को नेहरू गार्डन में जाकर प्रेमी जोड़ों के खिलाफ छापेमारी की। विधायक जी ने प्रेमी जोड़े को समझाने की भी कोशिश की लेकिन दोनों ने विधायक को ही समझाने पर उतारु हो उठे। जोड़ी ने कहा कि आपने ओयो (OYO) भी बंद करा दिया। अब जाएं तो जाएं कहां।
गार्डन के आसपास रहने वालों ने की थी शिकायत
विधायक को गार्डन के आसपास रहने वालों ने ही यह शिकायत की थी कि यहां पर इतनी अश्लील हरकतें की जाती है जिससे उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है। भाजपा विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़े का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़ें अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को अच्छी नहीं लगी।
आधा दर्जन प्रेमी जोड़े गार्डन में थे मौजूद
रविवार दोपहर वो खुद छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपका गए। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल कैमरा ऑन रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पार्क में मारा छापा#BhilaiNews #RikeshJain #Raid #Naidunia pic.twitter.com/7vSepLq9NC
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 22, 2024
प्रेमी जोड़ों ने विधायक से की शिकायत
जब रिकेश सेन ने प्रेमी जोड़े से पूछा कि वो यहां क्या कर रहे हैं तो इसपर प्रेमी जोड़ों ने शिकायत करनी शुरू कर दी। प्रेमी जोड़ों ने कहा, "वे क्या करें आप ने ओयो बंद करा दिया है, अब हम कहां जाए। ओयो था तो वहां मिल लिया करते थे।" इस बात पर विधायक रिकेश सेन भड़क गए कहा कि गलत काम के लिए वैशाली नगर में कोई जगह नहीं है।यह भी पढ़ें: Neha Hiremath murder: नेहा के पिता ने पुलिस पर लगाया 'लापरवाही' का आरोप, BJP बोली- कर्नाटक सरकार का सच आया सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।