Move to Jagran APP

Bijapur Fire: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग, चार साल की बच्‍ची की झुलसकर मौत; 380 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एक छात्रावास में कल देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार साल की बच्‍ची झुलस गई जिसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। पोर्टा केबिन के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने सुविधा के सभी 380 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि बाद में पता चला कि एक छात्र की छोटी बहन लापता थी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 07 Mar 2024 09:16 AM (IST)
Hero Image
बीजापुर जिले को पोटाकबिन छात्रावास में जबरदस्त आग लग गई।(फोटो सोर्स: एएनआई)
जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को पोटाकबिन छात्रावास में कल देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार साल की बच्‍ची बुरी तरह झुलस गई और बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

स्कूल की छात्रा नहीं थी पीड़िता 

स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा गांव में लड़कियों के लिए पोर्टा केबिन (पूर्वनिर्मित पोर्टेबल संरचना) स्कूल में बुधवार देर रात आग लग गई। पीड़िता स्कूल की छात्रा नहीं थी। अधिकारी ने कहा, वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी, जो स्कूल की छात्रा है।

380 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

उन्होंने कहा, "पोर्टा केबिन के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने सुविधा के सभी 380 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, बाद में पता चला कि एक छात्र की छोटी बहन लापता थी।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल के दृश्यों से पता चला कि आग में पोर्टा केबिन की संरचना पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

राज्य के कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए पोर्टा केबिन का उपयोग किया जाता है।  मौके पर पहुंची स्‍थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को किया रद, आजीवन कैद की सजा काट रहे अभियुक्तों की सशर्त रिहाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।