Move to Jagran APP

Chhattisgarh: भिलाई में पति ने रील्स देखने से किया मना, तो पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के भिलाई में पति द्वारा रील्स देखने और बनाने से मना करने पर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पत्नी हमेशा रील्स देखती रहती थी जिसे लेकर पति ने उसे डांटा। पति की डांट से पत्नी नाराज हो गई और पांच वर्षीय बेटी को अकेले छोड़कर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Sat, 17 Feb 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
रील्स देखने से मना करने पर महिला ने की आत्महत्या। (फोटो- जागरण)
डिजिटल डेस्क, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, क्योंकि उसके पति ने उसे रील्स देखने से मना कर दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। इस बात से महिला ने नाराज होकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अपलोड करती थी। वह अधिकतर समय रील्स देखती और बनाती रहती थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि छह साल पहले दोनों की शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि सुपेला निवासी भूपेंद्र साहू की पत्नी रचना साहू (30) ने शुक्रवार शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों को एक बेटी भी है।

पत्नी हमेशा बनाती रहती थी रील्स

जानकारी के मुताबिक, रचना साहू अधिकतर समय रील्स बनाती थी और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करती थी। उसका अधिकांश समय इसी काम में बीतता था। घर के काम में वह ध्यान नहीं देती थी। वहीं, उसके पति भूपेंद्र साहू टाइल्स लगाने का काम करते हैं।

रील्स बनाने से पति ने पत्नी को मना किया

शुक्रवार को पति जब घर पहुंचा तो पत्नी रचना साहू रील्स देख रही थी, जिसे लेकर पति ने उसे डांटा और रील्स देखने से मना किया। साथ ही मोबाइल छीनकर घर से बाहर चला गया। इस बात से पत्नी नाराज हो गई और अपने पांच वर्षीय बेटी को दूसरे कमरे में बंद करके खुद फांसी लगा ली।

पति की डांट से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या

रचना के सास-ससुर ने जब बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो वह ऊपर के कमरे में गए, जहां बच्ची अकेले रो रही थी और महिला ने दूसरे कमरे में फांसी लगा ली थी। लोगों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है तो पति को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ने पर देखा कि महिला ने फांसी लगा लगी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है, जिसकी जांच चल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।