Move to Jagran APP

Chhattisgarh: भिलाई में 2 करोड़ 64 लाख कैश बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी थाना पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी कर ब्रेजा कार व क्रेटा वाहन में सवार तीन व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 2 करोड़ 64 लाख रुपये कैश बरामद किया है। कार में सवार तीनों की पहचान गोविंद चंद्राकर (57 वर्ष) विशाल कुमार साहू (28 वर्ष) पंकज साव (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 31 Jan 2024 11:36 AM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस चेकिंग के दौरान तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है। पकड़े गए तीनों शख्‍स दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों संदिग्‍धों से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अनुराग झा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: Naxal Attack in Dantewada: दंतेवाड़ा में मिली सुरंग, बीजापुर अटैक के बाद यहां छिपे थे नक्सली; सुरक्षाबलों ने ‘कूकर’ बम बरामद किया

थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई

इसी क्रम में 30-31 जनवरी की दरमियानी रात भिलाई भट्ठी थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को भिलाई सेक्टर -1 में एसबीआई बैंक के पास खड़ी दो कारों में सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें: Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान, 14 घायल

संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों से भारी मात्रा में नगदी रकम बरामद

सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी थाना पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी कर ब्रेजा कार व क्रेटा वाहन में सवार तीन व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 2 करोड़ 64 लाख रुपये कैश बरामद किया है। कार में सवार तीनों की पहचान गोविंद चंद्राकर (57 वर्ष), विशाल कुमार साहू (28 वर्ष), पंकज साव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों से जब पुलिस ने कैश के बारे में पूछताछ की तो वे सही जानकारी नहीं दे सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।