CG News: दुर्ग में बछड़े का कटा सिर मिलने के बाद तनाव, सड़क पर उतरे लोग; पुलिस ने किया बल प्रयोग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बछड़े का कटा सिर मिलने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना से आक्रोशित ¨हदू संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा।
जेएनएन, भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बछड़े का कटा सिर मिलने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना से आक्रोशित ¨हदू संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।
सख्त कार्रवाई की मांग
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। उधर, देर रात तक लोग सड़क पर इकट्ठा थे और दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बाजार में गाय पर एक युवक ने चाकू चलाया था
बता दें कि एक दिन पहले ही बाजार में गाय पर एक युवक ने चाकू चलाया था। उसका वीडियो प्रसारित होने के बाद भी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने थाने में आवेदन देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके एक दिन बाद ही बछड़े का कटा सिर मिलने से लोगों में आक्रोश है और बिना कार्रवाई सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।