Move to Jagran APP

Bilaspur News: आयरन व फोलिक एसिड की गोली खाने के बाद 16 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

आयरन व फोलिक एसिड की गोली खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीलदहा स्थित प्राथमिक शाला में बच्चों को आयरन व फोलिक एसिड खिलाया गया। दवा खाने के करीब 20 मिनट बाद 16 छात्राओं को सिर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 17 Jan 2023 09:14 PM (IST)
Hero Image
आयरन व फोलिक एसिड की गोली खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी।
बिलासपुर, जेएनएन। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीलदहा स्थित प्राथमिक शाला में मंगलवार को शासन की योजना के तहत बच्चों को आयरन व फोलिक एसिड की गोली खिलाई गई। कुछ समय बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ छात्राओं को पेट व सिर दर्द के अलावा उल्टी की शिकायत होने लगी। आनन-फानन में शिक्षकों ने बीमार 16 छात्राओं को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों की टीम बच्चों का इलाज कर रही है।

112 की मदद से कराया भर्ती

स्कूल में पहली से पांचवीं तक के 75 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आयरन व फोलिक एसिड की दवा खिलाई गई। दवा खाने के करीब 20 मिनट बाद 16 छात्राओं को सिर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इनमें से कुछ छात्राओं को उल्टी होने लगी। मेडिकल स्टाफ और शिक्षकों ने तत्काल पुलिस की डायल 112 की टीम को सूचना दी। पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और बीमार बच्चों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया। इस बीच शिक्षकों ने बच्चों के पालकों को घटना के बारे में जानकारी दी। सभी पालक अस्पताल पहुंचे। फिलहाल सभी छात्राओं की तबीयत सामान्य है।

विभाग ने साइड इफेक्ट से किया इनकार 

स्वास्थ्य विभाग इस घटना के लिए बच्चों को खिलाई गई दवा को जिम्मेदार मानने से इन्कार कर रहा है। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शरीर में रक्ताल्पता और विटामिन की कमी को दूर करने के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोली दी जाती है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

सभी सरकारी व निजी स्कूलों के दवा खिलाने के हैं निर्देश

छोटे बच्चों के शरीर में आयरन व विटामिन की कमी को दूर करने के लिए राज्य शासन ने सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को आयरन व फोलिक एसिड की गोली खिलाने का अभियान शुरू किया है। मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को यह दवा खिलानी है।

नगर पालिक के कचरा सेंटर में मिली दवा

रतनपुर के नगर पालिक के कचरा संग्रहण सेंटर में मंगलवार को आयरन के अलावा कई बीमारी की दवा कचरे के बीच मिली। इसमें कई ब्रांडेड दवा भी थी। कचरे में दवा फेंकने वाले के बारे में पता नहीं चल पाया है। इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों ने कचरे से ढेर से दवा को उठाकर बीच चौराहे पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौके पर पहुंचा और दवा ले गया। कई दवाएं अक्टूबर 2024 में कालातीत होने वाली थीं।

क्या कहते हैं अधिकारी

मध्याह्न भोजन के बाद आयरन व फोलिक एसिड की गोली खिलाई गई। इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। स्कूल में शिक्षक व स्वस्थ्य विभाग के स्टाफ मौजूद था। सभी बच्चों को तत्काल रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: देश में पहली बार छत्तीसगढ़ से शुरू हुई मध्यस्थता कानून की व्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट ने किया प्रदेश का चयन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।