Move to Jagran APP

Coronavirus: बिलासपुर में कोरोना के तीन मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अस्पताल में चल रहा उपचार; अभी पांच केस सक्रिय

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक साथ तीन कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें से दो मरीज शहरी शहरी क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत तखतपुर से एक मरीज की पहचान की गई है। साफ है कि अभी स्थिति नियंत्रण पर चल रही है। जिले में मौजूदा स्थिति में पांच सक्रिय मरीज है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 04 Feb 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
बिलासपुर में कोरोना के तीन मरीज मिलने से मचा हड़कंप
जेएनएन, बिलासपुर। शनिवार को जिले में एक साथ तीन कोरोना मरीज मिले है। इसमें से दो मरीज शहरी शहरी क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत तखतपुर से एक मरीज की पहचान की गई है। साफ है कि अभी स्थिति नियंत्रण पर चल रही है। जिले में मौजूदा स्थिति में पांच सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार चल रहा है। जिन्हें भी जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

सावधानी बरतना जरुरी

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। क्योंकि लापरवाही की दशा में मामले फिर से बढ़ सकते है। ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखकर सावधानी बरतना जरुरी है।

सर्दी-खांसी के मामले बढ़ रहे

सीएमचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने जिलेवासियों की सलाह दी है कि मौसम करवट ले रहा है, ऐसे में सर्दी-खांसी के मामले बढ़ रहे, इसके बीच कोरोना को वैरियंट ओमिक्रॉन का सब-वैरियंट जेएन वन के फैलने की आशंका बनी हुई है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना जरुरी हो गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।