Move to Jagran APP

Chhattisgarh: रायगढ़ के 56 परिवारों के 200 लोग वापस अपने धर्म में लौटे, अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख जूदेव ने पखारे पैर

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के धरमजयगढ़ में कोरवा समाज के 56 परिवारों के करीब 200 सदस्यों ने सनातन धर्म में वापसी की। इस दौरान आयोजित समारोह में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सि‍ंह जूदेव ने कहा कि प्रदेश में मतांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतांतरण देश के लिए खतरा है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगामी पीढियां हमें माफ नहीं करेंगी।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 18 Mar 2024 11:14 PM (IST)
Hero Image
घर वापसी कराने पहुंचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का पारंपरिक ढंग से किया गया स्वागत।
जेएनएन, जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के धरमजयगढ़ में कोरवा समाज के 56 परिवारों के करीब 200 सदस्यों ने सनातन धर्म में वापसी की।

इस दौरान आयोजित समारोह में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सि‍ंह जूदेव ने कहा कि प्रदेश में मतांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतांतरण देश के लिए खतरा है।

अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगामी पीढियां हमें माफ नहीं करेंगी। देश की आजादी के बाद जितने भी लोग मतांतरित हुए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने मतांतरित लोगों के पैर पखारे, मंत्रोच्चार के बीच हवन कराकर उनकी घर वापसी कराई गई। उल्लेखनीय है कि प्रबल प्रताप अपने पिता दिलीप सि‍ंह जूदेव के घर वापसी अभियान को राज्य में आगे बढ़ा रहे हैं।

जमीन खरीद-फरोख्त मामले में कारोबारी से दो दिन पूछताछ

रायपुर। शहर के एक जमीन कारोबारी से ईडी ने दो दिन लगातार पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार हवाला कारोबारी अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी से जमीन की खरीद-फरोख्त के सबूत मिलने के बाद पूछताछ की गई है।

जमीन के दस्तावेज की भी जांच की गई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हवाला कारोबारियों से शहर के एक कारेाबारी ने काफी जमीन खरीदी है और नकद रुपये दिए हैं।

यह भी पढ़ें -

CG News: जेल में आरोपितों को दी जा रही थी VIP सेवा, DIG समेत छह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

'साल का सबसे बड़ा घोटाला', चुनावी बॉन्ड पर पूर्व CM के दावे से मचा सियासी हंगामा; BJP नेता ने कांग्रेस को दिखाया आईना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।