Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हादसा, करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत; वन विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है। सुबह जब ग्रामीण जंगल गए तब उन्हें तीनों हाथी एक दूसरे के इर्दगिर्द मृत अवस्था मे मिले। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। प्रथम दृष्टया में वन विभाग ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sat, 26 Oct 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़ा हादसा (फोटो-जागरण)
जागरण न्यूज नेटवर्क, रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है। सुबह जब ग्रामीण जंगल गए तब उन्हें तीनों हाथी एक दूसरे के इर्दगिर्द मृत अवस्था मे मिले। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। प्रथम दृष्टया में वन विभाग ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रायगढ़ जिले के दो वन मंडल में 140 हाथी क्षेत्र में हैं। सबसे अधिक धरमजयगढ़ क्षेत्र में है।

अचानक टूट कर गिरा 11 केवी बिजली तार

11 केवी बिजली तार टूट जाने के कारण करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई है, हादसे की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर मौजूद आगे कि कार्यवाही में जुटा। टूटा हुआ तार जंगल मे जमीन में गिरते ही जलने के निशान भी मौके पर मौजूद है।

वन मंडल के आलाधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद 

एक शवक ,1 मादा , 1 युवा , 1 बच्चा तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ, घरघोड़ा उप वन मंडल चुहकीमार जंगल की घटना, रायगढ़ धरमजयगढ़ दोनो वन मंडल के आलाधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद है।

इसी प्रकार की घटना रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र सामारूमा कंपार्टमेंट चुहकीमार में करंट की चपेट में आकर तीन हाथियों के दर्दनाक मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। तीनों शव एक दूसरे के इर्दगिर्द में मृत अवस्था में मिली।

गांव वालों को मृत अवस्था मे मिले हाथी

तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ, घरघोड़ा उप वन मंडल चुहकीमार जंगल में सनसनीखेज घटना सामने आया है। जिसमें 11 केवी धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक हाथी का बच्चा, 1 मादा एवं एक युवा हाथी दर्दनाक मौत हो गई। जब तड़के सुबह जब ग्रामीण जन जंगल की ओर गए तब उन्हें हाथी एक दूसरे के इर्दगिर्द में मृत अवस्था मे मिले ।

जंगली हाथियों की संख्या में हो रहा इजाफा

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में इन दिनों फिर से जंगली हाथियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। आये दिन हाथियों के वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं। हाथियों का दल गांव के करीब पहुंचते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो जाता है तो वहीं कुछ ग्रामीण अपनी बेशकीमती फसलों को हाथियों से बचाने एकजुट होकर उन्हें भगाने अलग-अलग के उपाये भी करते आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें हाथियों के एक बड़े दल को गांव के ग्रामीण हो हल्ला करते हुए भगाते नजर आ रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।