Move to Jagran APP

CG News: मुख्यमंत्री साय ने बलिदान जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने का किया एलान, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुए थे शहीद

CG News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में बलिदान हुए तीनों जवान के स्वजन को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए...

By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma Updated: Fri, 02 Feb 2024 03:00 AM (IST)
Hero Image
CG News: मुख्यमंत्री साय ने बलिदान जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने का किया एलान
राज्य ब्यूरो, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में बलिदान हुए तीनों जवान के स्वजन को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

तीन जवान हो गए थे बलिदान

मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने गुरुवार को कोरिया के बैकुंठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। यह आर्थिक सहायता राशि बलिदान जवानों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है। 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान बलिदान हो गए थे।

मुख्यमंत्री साय ने की लोगों से मुलाकात

जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी. और आरक्षक पवन कुमार, 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा बलिदान हो गए थे। इस घटना में 16 जवान घायल हो गए थे जिसमें से आठ जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। मुख्यमंत्री साय अस्पताल पहंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।