Chhattisgarh: नाकाबंदी प्वाइंट पर सिपाही को कार से कुचलने की कोशिश, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
चोरों को पकड़ने के लिए की गई नाकेबंदी के दौरान एक कार सवार ने एसीसीयू टीम के एक सिपाही पर कार चढ़ाकर उसे कुचलने का प्रयास किया। कुचलने के पहले आरोपितों ने कार से रॉड निकालकर सिपाही से मारपीट भी की और मौके से भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
ऑनलाइन डेस्क, भिलाई। चोरों को पकड़ने के लिए की गई नाकेबंदी के दौरान एक कार सवार ने एसीसीयू टीम के एक सिपाही पर कार चढ़ाकर उसे कुचलने का प्रयास किया। कुचलने के पहले आरोपितों ने कार से रॉड निकालकर सिपाही से मारपीट भी की और मौके से भाग निकले।
घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवक से मारपीट, हत्या का प्रयास और तोड़फोड़ की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी की थी। पुलगांव नाला के पास जलराम वाटिका के सामने एसीसीयू की टीम ने नाकेबंदी की थी।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि तालपुरी कालोनी में चोरी करने घुसे बदमाश निकलकर दुर्ग की ओर भागे हैं। एसीसीयू के एक सिपाही चित्रसेन साहू ने एक संदिग्ध कार को देखकर उसे रुकवाने का प्रयास किया तो पहले कार सवार युवकों ने सिपाही से झगड़ा किया।
इसके बाद कार से रॉड निकालकर सिपाही से मारपीट की। विवाद की जानकारी लगते ही एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडेय अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए तो आरोपितों ने कार को रिवर्स करने के बाद सिपाही को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपित कार सवार मौके से भाग निकले।
घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में एसीसीयू और पुलगांव थाना की टीम आरोपितों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा', पीएम मोदी का चीन को करारा जवाब यह भी पढ़ें- Kerala: केरल में नाबालिग से दुष्कर्म में वृद्ध को तिहरी उम्रकैद की सजा, चार लाख से ज्यादा देना होगा जुर्माना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।