Bemetara Violence: छत्तीसगढ़ में बेमेतरा हिंसा को लेकर VHP ने बुलाया राज्यव्यापी बंद, लोगों से किया यह आग्रह
छत्तीसगढ़ में बेमेतरा हिंसा को लेकर विहिप और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर रायपुर में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज लोगों से अपने व्यवसाय बंद करने का आग्रह किया है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 10 Apr 2023 08:49 AM (IST)
रायपुर, आनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदू संगठनों ने बंद का आयोजन किया है। इस बंद के मद्देनजर रायपुर में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज लोगों से अपने व्यवसाय बंद करने का आग्रह किया।
400 से अधिक पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि विहिप और बजरंग दल द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हमें सूचना मिली है कि वे 3-4 स्थानों पर चक्का जाम करने की योजना बना रहे हैं, हम उन्हें जल्द से जल्द तितर-बितर करने का प्रयास करेंगे।
#WATCH | BJP and Vishwa Hindu Parishad workers in Raipur urge people to close their businesses today in view of the bandh called by VHP & other Hindu organisations over Bemetara violence in Chhattisgarh pic.twitter.com/1PsMB5sgZS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2023
बिरनपुर गांव में हिंदू युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को दो स्कूली बच्चों के विवाद में हिंसा भड़क उठी। मामूली झगड़े को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।मौके पर पहुंचे कलेक्टर समेत कई अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग आइजी आनंद छाबड़ा सहित बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव और दुर्ग के एसपी गांव पहुंचे। बेमेतरा के कलेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने 20 में से नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर 12 बजे दो स्कूली छात्र बीच सड़क पर साइकिल चला रहे थे। तभी एक ने दूसरे को कट मार दिया, जिससे विवाद पैदा हो गया। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और एक युवक ने हिंदू छात्र के हाथ में बोतल फोड़ दी, जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी डंडे व पत्थर चलने लगे। इसी बीच कुछ मुस्लिम युवक एक हिंदू युवक भुनेश्वर साहू के घर में घुस गए और तलवार से उसकी हत्या कर दी।पुलिस फोर्स पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया पथराव
मामले को शांत कराने के लिए गांव पहुंची पुलिस फोर्स पर भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव किया, जिससे सहायक उप निरीक्षक बीआर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। झड़प में घायल एक दर्जन लोगों में से कुछ को रायपुर भेजा गया है, जबकि अन्य का इलाज साजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।