Chhattisgarh Board Exams: नक्सली प्रभावित सुकमा के गांव में बने बोर्ड परीक्षा केंद्र, सरकार ने हेलीकॉप्टर से पहुंचाए प्रश्नपत्र
छत्तीसगढ़ सरकार ने सुकमा जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र हेलीकॉप्टर से पहुंचाए हैं। दूसरी बार प्रश्नपत्र के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई जबकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू होने वाली हैं। राज्य भर में कुल 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पीटीआई, सुकमा। Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में स्थित एक परीक्षा केंद्र तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई, जबकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू होने वाली हैं।
प्रश्नपत्र ले जाने के लिए फिर इस्तेमाल हुआ हेलीकॉप्टर
उन्होंने बताया कि यह लगातार दूसरा साल है जब सुकमा के जगरगुंडा परीक्षा केंद्र तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के कार्यालय ने गुरुवार रात को अपने 'एक्स' हैंडल पर जगरगुंडा में केंद्र तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र पहुंचाने वाले हेलीकॉप्टर की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि उनके राज्य में छात्रों का भविष्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह है हमारा छत्तीसगढ़, जहां बच्चों के भविष्य की चिंता सबसे पहले की जाती है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 29, 2024
प्रदेश के दूरस्थ आदिवासी जिले सुकमा के जगरगुंडा के लिए हेलीकॉप्टर से भेजे गए प्रश्नपत्र।
उल्लेखनीय है, कि कल 1 मार्च से शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिला प्रशासन के… pic.twitter.com/OnCRXISLp9
X पोस्ट में कहा गया, यह हमारा छत्तीसगढ़ है, जहां बच्चों का भविष्य हमारी सर्वोच्च चिंता है। प्रश्नपत्र हेलीकॉप्टर से सुकमा के जगरगुंडा भेजे गए। बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।